Udham Singh Nagar : वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर सजग हुआ रेलवे, ट्रैक का किया निरीक्षण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर सजग हुआ रेलवे, ट्रैक का किया निरीक्षण

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
laalkuan news uttarakhand forest railway

वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर रेलवे सजग नजर आ रहा है। इस कड़ी में ट्रेनों से जंगली जानवरों के साथ हो रही दुर्घटनाओ को रोकने के लिये रेलवे के अधिकारियों ने मंगलवार को रेलवे ट्रैक निरिक्षण किया।

वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर सजग हुआ रेलवे

मंगलवार को रेलवे के अधिकारी वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और वन विभाग की संयुक्त टीम के अधिकारी लालकुंआ से रामपुर और लालकुंआ से गुलरभोज रेल मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे। इस संयुक्त निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य हाथियों की सुरक्षा में अंडरपास तथा बैरिकेड लगाना है।

udham singh nagar

ट्रैक का किया निरिक्षण

ताकि वन्यजीव सुरक्षित रूप से विचरण कर सकें। इस निरीक्षण में रेलवे, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और वन विभाग की संयुक्त टीम में तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।