National : बजट पेश होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान, यहां पढ़ें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बजट पेश होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान, यहां पढ़ें

Renu Upreti
2 Min Read
Railway Minister Ashwini Vaishnav's big announcement after the presentation of the budget

मोदी सरकार का 3.0 का बजट पेश हो चुका है। बजट पेश होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी दी है। उन्होनें बताया कि रेलवे द्वारा ढाई हजार नॉन एसी कोच बनाए जा रहे हैं। अगले तीन सालों में दस हजार और एक्सट्रा नॉन एसी कोच बनाए जाएंगे। इसका फायदा मिडिल क्लास और कम आय वालों को मिलेगा।

दरअसल रेलवे इस उद्देश्य से इन कोच का निर्माण कर रहा है कि लोग कम कीमत पर आरामदायक सफर का लुफ्त उठा सकें। रेल मंत्री ने कहा कि ट्रेनें 1000 किलोमीटर की यात्रा के लिए लगभग 450 रुपये की लागत पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान कर रही हैं।

रेल मंत्री ने क्या कहा?

वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, साल 2014 से पहले रेलवे के लिए पूंजीगत व्यय पर निवेश 35,000 करोड़ हुआ करता था, जो आज 2.62 लाख करोड़ रुपये हो गया है। ये रेलवे के लिए रिकॉर्ड पूंजीगत व्यय है। उन्होनें पीएम मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण का आभार जताया है।

बजट में रेलवे के लिए क्या खास?

बता दें कि इस बात वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में रेलवे का सिर्फ एक बार जिक्र किया। यानी अंतरिम बजट में रेलवे क्षेत्र को जो आंवटन किया गया था, बिना किसी बदलाव के यह वही रहेगा। इस बात पर सभी लोग हैरान दिखे कि वित्त मंत्री के बजट भाषण में न ही रेलवे की किसी ट्रेन की घोषणा की गई और न किराए में कोई छूट या रेलवे नेटवर्क को बढ़ाने पर कोई जोर दिया गया। 

Share This Article