Highlight : उत्तराखंड: अलग-अलग जगहों पर छापेमारी, 25 शराब और 19 पेटी बीयर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: अलग-अलग जगहों पर छापेमारी, 25 शराब और 19 पेटी बीयर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
25 liquor and 19 boxes of beer

25 liquor and 19 boxes of beer

पिथौरागढ़: एसओजी और कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस की अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पांच अलग-अलग जगहों से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और 19 पेटी बीयर के साथ कुल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए आचार संहिता का पालन कराने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।

पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में स्टैटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, एसओजी और समस्त थानों की पुलिस टीम सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए जनपद क्षेत्रान्तर्गत नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने के लिए अवैध मादक पदार्थाे की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्रवाई की गई।

सीओ पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी-स्पेशल ऑपरेशन, सुमित पाण्डे और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पांडे के नेतृत्व में एसओजी और कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share This Article