National : 78 विभागों में 9 लाख पद खाली, राहुल ने कहा, झूठी गांरटियों का झोला लेकर घूम रहे पीएम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

78 विभागों में 9 लाख पद खाली, राहुल ने कहा, झूठी गांरटियों का झोला लेकर घूम रहे पीएम

Renu Upreti
2 Min Read
Rahul's taunt on PM Modi regarding employment
Rahul's taunt on PM Modi regarding employment

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होनें पीएम मोदी की नीयत पर सवाल खड़े कर दिए। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर पोस्ट के जरिए आरोप लगाया कि पीएम मोदी की रोजगार देने की नीयत ही नहीं है। नए पद निकालना तो दूर की बात है, वह केंद्र सरकार के खाली पड़े पदों पर भी कुंडली मार कर बैठे हुए हैं।

78 विभागों में 9 लाख पद खाली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर संसद में पेश किए गए केंद्र सरकार के आंकड़ों को ही माने तो 78 विभागों में 9 लाख 64 हजार पद खाली पड़े हुए हैं। महत्वपूर्ण विभागों में ही देखें तो रेलवे में 2.93 लाख, गृह मंत्रालय में 1.43 लाख और रक्षा मंत्रालय में 2.64 लाख पद खाली है। क्या केंद्र सरकार के इस बात का जवाब है कि 15 प्रमुख विभागों में 30 फीसदी से ज्यादा पद खाली क्यों हैं?

झूठी गांरटियों का झोला लेकर घूम रहे पीएम

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे लिखा कि झूठी गांरटियों का झोला लेकर घूम रहे पीएम के अपने ही कार्यालय में बड़ी संख्या में अति महत्तवपूर्ण पद खाली क्यों हैं? स्थाई नौकरी देने को बोझ मानने वाली भाजपा सरकार लगातार संविधा व्यवस्था को बढ़ावा दे रही है, जहां सुरक्षा है और न सम्मान। खाली पड़े पद देश के युवाओं का हक हैं और हमने इन्हें भरने के लिए एक ठोस प्लान तैयार किया है। INDIA  का संकल्प है, हम युवाओं के लिए नौकरी के बंद द्वार खोल देंगे। बेरोजगारी के अंधेरे को चीर कर युवाओं के भाग्य का सूर्योदय होने वाला है।

Share This Article