National : 48 साल कांग्रेस में रहे Baba Siddique, उनकी हत्या पर राहुल गांधी ने जताया दुख, जानें क्या कहा? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

48 साल कांग्रेस में रहे Baba Siddique, उनकी हत्या पर राहुल गांधी ने जताया दुख, जानें क्या कहा?

Renu Upreti
3 Min Read
Rahul Gandhi's statement on the murder of Baba Siddique

महाराष्ट्र सरकार में बड़ा नाम रहे नेता Baba Siddique की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उन्होनें करीब 48 साल कांग्रेस में बिताए। इसी साल फरवरी में उन्होनें कांग्रेस छोड़कर अजीत पवार गुट की एनसीपी ज्वाइन कर ली थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। सोशल मीडिया एक्स पर राहुल गांधी ने लिखा बाबा सिद्दीकी की हत्या किया जाना बेहद दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनएं उनके परिवार के साथ हैं।

हत्या की जिम्मेदारी ले महाराष्ट्र सरकार

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होनें कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था गिरती जा रही है। महाराष्ट्र सरकार को बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

बताया जा रहा है कि जब Baba Siddique पटाखे फोड़ रहे थे उस दौरान तीनों हमलावरों ने बिना किसी चेतावनी के एक के बाद एक एनसीपी नेता पर 9.9 मिली पिस्तौल से तीन गोलियां चलाई। इनमें से एक गोली उनके सीने में लगी और वे गिर गए। उस दौरान पटाखों का शोर हो रहा था इसलिए गोलियों की आवाज उनमें दब गई। हमलावरों की चलाई गोलियों में से एक से बाबा सिद्दीकी की गाड़ी की विंडशील्ड टूट गई जिसमें पता चला कि कई गोलियां चलाई गई थीं।

इन धाराओं में किया केस दर्ज

पुलिस ने रिपोर्ट में बताया कि सिद्दीकी की हत्या के मामले पर निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने अपराध पंजीकरण संख्या 589/2024 भारतीय न्याया संहिता की धारा 103(1), 109,125 और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही शस्त्र अधिनियम की धारा 3,5,25 और 27 तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37 और धारा 137 के तहत केस दर्ज किया है।  

दो आरोपी गिरफ्तार

वहीं वारदात के बाद पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में गुरमेल बलजीत सिंह और धर्मराज राजेश कश्यप है। गुरमेल बलजीत सिंह 23 साल है और वह हरियाणा का रहने वाला है। दूसरा आरोपी धर्मराज राजेश कश्यप की उम्र 19 साल है वह उत्त प्रदेश का रहने वाला है। मुंबई की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस सभी एंगलों की जांच कर रही है। जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Share This Article