National : 'सत्य को मिटाया नहीं जा सकता', राहुल गांधी के भाषण से कुछ अंश हटाने पर उनका बयान, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘सत्य को मिटाया नहीं जा सकता’, राहुल गांधी के भाषण से कुछ अंश हटाने पर उनका बयान, पढ़ें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Rahul Gandhi's statement on removing some excerpts from his speech, read here

लोकसभा में बीते दिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण के बाद हंगामा देखने को मिला।  इस भाषण से कुछ अंशों को हटाया गया है। जिसके बाद अब राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल ने दावा किया कि सत्य को मिटाया नहीं जा सकता, वह हमेशा सत्ह ही रहने वाला है. राहुल गंधी ने सीधा हमला पीएम मोदी पर बोला।

सत्य को हटाया नहीं जा सकता

दरअसल राहुल गांधी की ओर से भाषण के दौरान हिंदू, अग्निवीर, अल्पसंख्यकों और हिंसा से संबंधित की गई टिप्पणियां लोकसभा की कार्यवाही से हटा दी गई है। उन्होनें संसद से बाहर आकर कहा कि मोदी जी की दुनिया में सत्य को मिटाया जा सकता है, लेकिन वास्तव में सत्य को हटाया नहीं जा सकता। मुझे जो कहना था मैंने कह दिया, वही सत्य है। वे जिनता चाहें उतना हटा सकते हैं। सत्य तो सत्य है।

सत्ता पक्ष से राहुल गांधी का भारी विरोध

बता दें कि राहुल गांधी के हिंदुओं पर दिए गए भाषण का सत्ता पक्ष की ओर से भारी विरोध हुआ। पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता पर पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहने का आरोप लगाया। हटाए गए अंशों में हिंदू, पीएम मोदी, बीजेपी, आरएसएस, उद्योगपति अडानी, अंबानी और अग्निवीर योजना पर की गई टिप्पणियों के अंश भी हटाए गए हैं। राहुल गांधी के बयानों पर पीएम मोदी के अलावा कम से कम पांच कैबिनेट मंत्रियों ने आपत्ति जताई। उनका भाषण 90 मिनट से ज्यादा चला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मांग की कि राहुल गांधी हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान को लेकर माफी मांगे।

डरो मत डराओ मत- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने भगवान शिव, गुरु नानक और ईसा मसीह की तस्वीरें दिखाते हु राहुल गांधी ने निर्भयता के महत्तव पर जोर दिया। उन्होनें भगवान शिव के गुणों और गुरु नानक, ईसा मसीह, बुद्ध और महावीर की शिक्षाओं का हवाला देते हुए  कहा कि देश के सभी धर्मों और महान लोगों ने कहा है डरो मत डराओ मत।

Share This Article