Highlight : सिखों के विरुद्ध अपमानित टिप्पणी करने पर भड़के लोग, राहुल गांधी का फूंका पुतला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सिखों के विरुद्ध अपमानित टिप्पणी करने पर भड़के लोग, राहुल गांधी का फूंका पुतला

Yogita Bisht
2 Min Read
पुतला फूंका

काशीपुर में राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में सिखों पर की गई टिप्पणी पर लोग भड़क गए हैं। विरोध में आज सैकड़ों सिख समुदाय के लोगों ने महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित होकर राहुल गांधी का पुतला फूंका। सिख समुदाय के लोगों ने राहुल गांधी पर सिक्खों का घोर अपमान करने का आरोप लगाया है।

सिखों के विरुद्ध अपमानित टिप्पणी करने पर भड़के लोग

काशीपुर में सैकड़ों सिख समुदाय के लोगों ने आज महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित होकर सिख समुदाय के विरुद्ध राहुल गांधी द्वारा अपमान करने को लेकर राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। सिख समुदाय के लोगों का आरोप है की अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सिखों का घोर अपमान करते हुए ये भ्रामक और झूठा बयान दिया गया।

कि भारत में सिक्खों की आन, बान और शान पगड़ी और कड़ा पहनने नहीं दिया जा है। उनकी अटूट आस्था के प्रतीक गुरूद्वारे में जाने पर भी रोक है। जो कि सिखों के लिए राहुल गांधी का भयंकर झूठ व असत्य बयान व असहनीय दुष्प्रचार है। जिसका सिक्ख समाज पुरजोर विरोध करता है।

मोदी सरकार में भारत में शान से रह रहे हैं सिख

सिख समुदाय के लोगों ने कहा कि मोदी सरकार में सिख भारत में शान से रह रहे हैं। अपनी धार्मिक पहचान और पूजा पद्धति बहुत अच्छे व सुखद वातावरण में कर रहे हैं। जबकि 1984 में कांग्रेस सरकार में निरीह और निर्दोष हजारों सिखों का खुलेआम कत्लेआम किया गया।

कांग्रेसी सरकार में सिखों के सर्वोच्च आस्था का प्रतीक हरिमन्दिर साहिब अमृतसर में तोप के गोलों से गुरूद्वारे की इमारत को गिरा दिया गया। हजारों सिख श्रद्धालुओं का कत्लेआम किया गया। सिख समाज ये मांग करता है कि कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी सिख समाज से माफी मांगें। राहुल गांधी को राजनीति क्षेत्र से अयोग्य घोषित किया जाए।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।