National : संसद के मानसून सत्र में राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला, किसानों और बजट पर क्या बोलें, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

संसद के मानसून सत्र में राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला, किसानों और बजट पर क्या बोलें, पढ़ें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Rahul Gandhi's attack on BJP in the monsoon session of Parliament

संसद के मानसून सत्र का आज नौंवा दिन है। इस दौरान संसद में दिल्ली कोचिंग हादसे का मुद्दा भी उठा। संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। इस दौरान राहुल गांधी ने भी संसद में बीजेपी पर हमला बोला है।

किसानों की सरकार ने नहीं सुनी

किसानों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं को अग्निपथ योजना के चक्रव्यूह में फंसाया गया। किसानों ने सरकार से लीगल गारंटी योजना मांगी थी, लेकिन सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी। किसान लंबे समय से सड़क पर आंदोलन कर रहे थे। बीते दिनों वे मुझसे मिलने आए, लेकिन उन्हें यहां आने नहीं दिया गया। राहुल गांधी ने कहा कि अगर सरकार बजट में एमएसपी का प्रावधान कर देती तो किसान इस चक्रव्यूह से निकल सकते थे। मैं विपक्षी गठबंधन की तरफ से कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी दी जाएगी।

 बजट पर क्या बोले राहुल गांधी

बजट पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने बजट में बड़े व्यापारियों को फायदा पहुंचाया है, लेकिन छोटे दुकानदारों और करदाताओं को कोई फायदा नहीं दिया गया। रोजगार के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि बजट में इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात शायद एक मजाक था। ये इंटर्नशिप देश की बड़ी कंपनियों में दी जाएगी लेकिन इससे युवाओं को कोई फायदा नहीं होगा। राहुल गांधी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में 70 बार इस देश में पेपरलीक की घटना हुई है।’ 

Share This Article