Big News : आज उत्तराखंड पहुंचेंगे राहुल गांधी, तीन दिन तक रहेंगे बाबा केदार की शरण में - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आज उत्तराखंड पहुंचेंगे राहुल गांधी, तीन दिन तक रहेंगे बाबा केदार की शरण में

Yogita Bisht
1 Min Read
Rahul Gandhi's reaction on the incident of infiltration in Parliament

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज उत्तराखंड पहुंचेंगे। राहुल गांधी दिल्ली से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद वो हेलिकॉप्टर से केदारनाथ रवाना हो जाएंगे।

आज उत्तराखंड पहुंचेंगे राहुल गांधी

रविवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड पहुंचेंगे। देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वो हेलिकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे। जिसके बाद वो तीन दिन केदारनाथ ही रहेंगे। मिली जनकारी के मुताबिक उनकी नितांत निजी और आध्यात्मिक यात्रा मानी जा रही है।

कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया जाएगा

राहुल गांधी के दौरे के बारे में एआईसीसी या राहुल गांधी के दफ्तर से कोई भी कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को 12 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद वो यहां से केदारनाथ के लिए रवाना होंगे।

गणेश गोदियाल करेंगे रिसीव

मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ नेता व बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल रिसीव करेंगे। राहुल गांधी केदारनाथ में कहां पर रहेंगे इस बात का खुलासा अब तक नहीं किया गया है। बता दें कि इस से पहले वो अचानक अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में पहुंचे थे।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।