लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को मणिपुर के दौरे पर रहे। दोपहर 3 बजे उन्होनें मणिपुर में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने चुराचांदपुर में रिलीफ कैंप का दौरा किया और वहां रह रहे लोगों से बातचीत की।
प्रियंका गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट
इस दौरान राहुल गांधी मणिपुर के जिरिबाम भी पहुंचे थे। वहां उन्होनें फुलेरताल के थलाई इन यूथ केयर सेंटर में राहत शिविर का दौरा किया। वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की मणिपुर यात्रा के लिए एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होनें एक्स पर पोस्ट में लिखा कि, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज मणिपुर में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना और हिम्मत दी। मणिपुर एक साल से ज्यादा समय से हिंसाग्रस्त है। वहीं प्रियंका गांधी ने लिखा कि, सैंकड़ों लोगों ने जान गंवाई। हजारों लोग राहत कैंप में रह रहे हैं, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने शांति बहाली के लिए न तो कोई सकारात्मक पहल की, न ही पीएम ने मणिपुर का दौरा किया। मणिपुर में अशांति फैलाने के बाद से यह राहुल गांधी का तीसरा दौरा है। उन्होनें शांति और प्रेम के संदेश के साथ प्रदेश की जनता को भरोसा दिया कि हम हर हाल में आपके साथ हैं।
असम में बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात
इससे पहले राहुल गांधी ने सुबह असम में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होनें एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, असम में बाढ़ से हुई तबाही दिल दहला देने वाली है। 8 साल के अविनाश जैसे मासूम बच्चा हमसे छीन लिया गया। राज्य भर के सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। असम कांग्रेस के नेताओं ने मुझे जमीनी स्थिति से अवगत कराया।
60+ मौतें
53,000+ विस्थापित
24,00,000 प्रभावित
ये आंकड़ें भाजपा की डबल इंजन सरकार के घोर और गंभीर कुप्रबंधन को दर्शाते हैं जो बाढ़ मुक्त असम के वादे के साथ सत्ता में आई थी।