Rahul Gandhi About his Marriage: भारतवर्ष के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध कुंवारे लोगों का नाम आते ही आंखों के आगे सलमान खान और राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) की तस्वीर सामने आती है। सलमान खान की बात की जाए तो उनके करियर की पहली अभिनेत्री से लेकर माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ के साथ उनके रिलेशनशिप के चर्चे खूब चटखारे लेकर इंडस्ट्री में लोग सुनाते हैं।
कहा जा रहा है कि आजकल कुंवारे शहंशाह सलमान शहनाज गिल को डेट कर रहे हैं। हालांकि बॉलीवुड की इस गॉसिप में कितना दम है कहना मुहाल है। ऐसे में दूसरे कुंवारे कांग्रेस के राहुल गांधी ने भी अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो कब शादी कर रहे हैं।

भारत के दूसरे सबसे बड़े कुंवारे Rahul Gandhi
भारत के दूसरे सबसे बड़े कुंवारे जिनका लड़कियों में क्रेज किसी सपने के राजकुमार से कम नहीं है, जी हां बात हो रही हैं राहुल गांधी की ,जहां साउथ इंडिया की लड़कियां अपनी प्रोफाइल पिक से लेकर हाथ पर टैटू भी रागा के नाम का बनवा रहीं हैं।
आपको बताते चलें कि रागा राहुल गांधी को शॉर्ट फार्म में बुलाने का नाम हैं। राहुल गांधी जब हरियाणा की महिलाओं से मिल कर खेत में काम करने वाली हरियाणवी महिलाओं को अपने घर खाने पर आमंत्रित किया था। तब उनके घर पर हरियाणा के गांव की महिलाओं ने कहा कि अब राहुल की शादी करवा दो।
Rahul Gandhi ने शादी को लेकर कहा ये
मगर राहुल गांधी हर बार शादी की बात को मुस्करा कर टाल देते हैं। आज रायबरेली में राहुल की बहुत बड़ी रैली हो रही है और उसमें प्रियंका गांधी भी उनके साथ हैं। इधर पूरे जनसमूह ने एक साथ नारे लगाने शुरू किए कि शादी कब करोगे। जिस पर प्रियंका गांधी ने राहुल को पहले जनता के सवाल का जवाब देने को कहा। प्रियंका की बात पर राहुल माइक के सामने आकर बोले अब जल्दी करनी पड़ेगी। तो क्या ये माना जाए की लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी शादी की घोषणा करके देश को और अपने चाहनेवालों को सरप्राइज़ दे सकते हैं।