Highlight : राहुल गांधी ने दिखाया फिटनेस का दम, 9 सेकंड में 13 पुशअप्स, देखें...VIDEO - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राहुल गांधी ने दिखाया फिटनेस का दम, 9 सेकंड में 13 पुशअप्स, देखें…VIDEO

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
13 pushups in 9 seconds

कन्याकुमारी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों तमिलनाडु के दौरे पर हैं. राहुल ने कन्याकुमारी में रोड शो निकाला, लेकिन इसके बाद राहुल गांधी का एक अलग अंदाज नजर आया. कन्याकुमारी में राहुल गांधी ने युवा छात्र-छात्राओं से बात की, इसी दौरान राहुल गांधी एक युवा छात्रा के साथ पुशअप लगाते हुए नज़र आए. राहुल गांधी ने यहां पर बच्चों से संवाद किया, इस दौरान राहुल ने एक छात्र के साथ आइकिदो परफॉर्म किया.

आइकिदो दिखाने के बाद राहुल गांधी से एक छात्रा ने पुशअप करने के लिए अपील की, जिसके बाद राहुल गांधी ने मंच पर ही छात्रा के साथ पुशअप किए. जो वीडियो सामने आया है, उसमें राहुल गांधी ने 9 सेंकड में नॉनस्टाप 13 पुशअप्स किए. राहुल गांधी ने पहले पुशअप लगाए और उसके बाद छात्रा से एक हाथ से पुश-अप लगाने को कहा.

राहुल गांधी ने खुद भी एक हाथ से पुशअप लगाए. राहुल गांधी ने जिस छात्रा के साथ पुशअप्स चैलेंज किया, वह दसवीं की छात्रा है और उसका नाम मेरोलिन शेनिघा है. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दक्षिण के राज्यों का दौरा कर रहे हैं, पुडुचेरी, केरल और अब तमिलनाडु. जहां राहुल गांधी का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.

Share This Article