Highlight : उत्तराखंडी किसान स्वाभिमान संवाद कार्यक्रम में पहुंचे राहुल गांधी, हरदा-गोदियाल भी मौजूद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंडी किसान स्वाभिमान संवाद कार्यक्रम में पहुंचे राहुल गांधी, हरदा-गोदियाल भी मौजूद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
# Uttarakhand Assembly Elections 2022

# Uttarakhand Assembly Elections 2022किच्छा : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी प्रचार-प्रसार के लिए चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज से उत्तराखंड पर हैं. सबसे पहले वे फ्लाइट से सीधे उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है. इसके बाद सड़क मार्ग से किच्छा के लिए रवाना हो गए, जहां वह उत्तराखंडी किसान स्वाभिमान संवाद कार्यक्रम के जरिये किसानों से संवाद कर रहे हैं.

इस मौके पर मंच पर राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल समेत प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य भी मौजूद हैं।

साथ ही राहुल गांधी आज हरिद्वार पहुंचकर गढ़वाल और कुमाऊं में वर्चुअल रैली के जरिये जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील भी करेंगे. वहीं, शाम को उनका हरकी पैड़ी पर गंगा आरती का कार्यक्रम प्रस्तावित है. बता दें कि राहुल गांधी जौलीग्रांट एयर पोर्ट से बाय कार हरिद्वार के लिए रवाना होंगे और वहां वर्चुअली जनता को संबोधित करेंगे।

Share This Article