National : 'पप्पू नहीं, पढ़ें लिखे नेता है Rahul Gandhi', भारत को जुमला नहीं मॉर्डन सोच की जरुरत, सैम पित्रोदा का बयान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘पप्पू नहीं, पढ़ें लिखे नेता है Rahul Gandhi’, भारत को जुमला नहीं मॉर्डन सोच की जरुरत, सैम पित्रोदा का बयान

Renu Upreti
2 Min Read
'Rahul Gandhi is a leader, not Pappu, read it' - Sam Pitroda's statement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पर है। नेता प्रतिपक्ष का पद संभालने के बाद यह राहुल गांधी की पहली विदेशी यात्रा है। बता दें कि रविवार को राहुल गांधी अमेरिका के टेक्सास पहुंचे थे। इसके बाद वह प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा भी थे।

Rahul Gandhi पप्पू नहीं है

सैम पित्रोदा ने कहा- राहुल गांधी का एजेंडा कछ बड़े मुद्दे को संबोधित करना है। बीजेपी करोड़ों रुपये खर्च करके जो प्रचार करती है, उसके विपरीत राहुल का दृष्टिकोण है। उन्होनें कहा कि राहुल गांधी पप्पू नहीं है। वो काफी पढ़ें लिखे हैं। वो किसी भी विषय पर गहरी सोच रखने वाले रणनीतिकार हैं।

भारत को मॉर्डन सोच और युवा नेताओं की जरुरत

पित्रोदा ने कहा, बीजेपी उनके बारे में बीते दस सालों से जो कह रही है, उसके बजाए मुझे राहुल पर पूरा भरोसा है। भारत को  जुमले की नहीं, बल्कि मॉर्डन सोच और युवा नेताओं की जरुरत है। पित्रोदा ने कहा, राहुल गांधी का एजेंडा अलग है, जो उस चीज पर ज्यादा केंद्रीत है, जिस हम लंबे समय से संबोधित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ठीक से संबोधित नहीं कर पाए हैं और वह है समावेशिता, विविधता का जश्न मनाना। पित्रोदा ने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र इतना सरल नहीं है और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।

Share This Article