National : राहुल गांधी अचानक पहुंचे आनंद विहार रेलवे स्टेशन, कुलियों के साथ उठाया लगेज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राहुल गांधी अचानक पहुंचे आनंद विहार रेलवे स्टेशन, कुलियों के साथ उठाया लगेज

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
rahul gandhi in anand vihar railway station

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को सुबह अचानक नोएडा में आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंच गए और कुलियों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने सामान भी उठाया।

कुलियों की यूनिफार्म पहनी और लगेज भी उठाया

दरअसल हाल ही में आनंद विहार रेलवे स्टेशन के कुलियों का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में कुलियों ने राहुल गांधी को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर बुलाया था और उनसे मुलाकात की इच्छा जताई थी। इसके बाद गुरुवार को सुबह राहुल गांधी अचाना आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंच गए। राहुल गांधी ने कुलियों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने कुलियों की यूनिफार्म भी पहनी और फिर उनके साथ मिलकर एक पैसेंजर का लगेज भी उठाया।

खुले आसमान के नीचे बैठ सुनी मुश्किलें

राहुल गांधी ने इसके बाद कुलियों के साथ बातचीत की। उनके साथ खुले आसमान के नीचे बैठकर ही उन्होंने कुलियों की मुश्किलों को जाना।

आपको बता दें कि राहुल गांधी का यूं सार्वजनिक स्थलों पर अचानक पहुंच जाना कोई नई बात नहीं है। इसके पहले वो बाइक मैकेनिक्स से मिलने पहुंच गए थे। यही नहीं वो एक बार दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में सब्जी वालों से मिलने पहुंच गए थे।

Share This Article