National : वायनाड से राहुल गांधी ने किया नामांकन दाखिल, रो शो के दौरान कई मुद्दों पर की बात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

वायनाड से राहुल गांधी ने किया नामांकन दाखिल, रो शो के दौरान कई मुद्दों पर की बात

Renu Upreti
2 Min Read
Rahul Gandhi filed nomination from Wayanad
Rahul Gandhi filed nomination from Wayanad

राहुल गांधी ने बुधवार को वायनाड से नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होनें कलपेट्टा से रोड शो की शुरुआत की। रोड शो करने के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यहां पर मानव-पशु संघर्ष का मुद्दा है, मेडिकल कॉलेज का मुद्दा है। मैं इस लड़ाई में वायनाड के लोगों के साथ खड़ा हूं।  हमने मेडिकल कॉलेज को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की है।  सीएम को पत्र लिखा है। लेकिन दुर्भाग्य से वे आगे नहीं बढ़ें है। मुझे पूरे विश्वास है जब केरल में हमारी सरकार बनेगी, तो हम इन मुद्दों को हल करेंगे।

क्या कहा राहुल गांधी ने?

राहुल गांधी ने कहा, आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आपके साथ एक मतदाता की तरह व्यवहार नहीं करता और न ही आपके बारे में सोचता हूं जैसे मैं अपनी छोटी बहन प्रियंका के बारे में सोचता हूं। वायनाड के घरों में मेरी बहनें, मां, पिता और भाई हैं और इसके लिए मैं आपका तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। 

26 अप्रैल को होगा मतदान

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में कुल 10,92,197 मतों में से 7,06,367 मत हासिल किए थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पी पी सुनीर को केवल 2,74,597 वोट मिले थे।  केरल में इस साल लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा।

Share This Article