National : किसकी तिजोरी से निकाला 5 करोड़? कैशकांड को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा सवाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

किसकी तिजोरी से निकाला 5 करोड़? कैशकांड को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा सवाल

Renu Upreti
3 Min Read
Rahul Gandhi asked questions to PM Modi regarding cash scandal

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से ठीक एक दिन पहले कैशकांड के बाद बवाल मचा हुआ है। बीजेपी ने नेता विनोद तावड़े पर नालासोपारा के एक होटल में पैसा बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी के नेताओं ने दावा किया है कि एक होटल में 9 लाख कैश मिला है। इस मुद्दे को लेकर अब राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

एक्स पर राहुल गांधी ने शेयर की वीडियो

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर कर कहा कि मोदी जी यह 5 करोड़ रुपये किसकी तिजोरी से निकाला है? जनता का पैसा लूटकर किसने टेम्पो में भेजा। राहलु गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें विनोद तावड़े नजर आ रहे हैं। उनके आसपास कुछ लोग हैं। हाथ में कैश लेकर हंगामा करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस के लोग भी वहां पर मौजूद हैं।

खरगे ने भी बीजेपी पर हमला बोला

इसी के साथ कैशकांड को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने भी बीजेपी पर हमला बोला है। खरगे ने कहा कि मोदी जी महाराष्ट्र को मनी पॉवर और मसल पॉवर से सेफ बनाना चाहते हैं। एक तरफ राज्य के पूर्व गृहमंत्री पर जानलेवा हमला होता है, दूसरी तरफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता 5 करोड़ कैश के साथ रंगे हाथों पकड़े जाते हैं। महाराष्ट्र की विचारधारा ये नहीं है, जनता इसका कल मतदान कर जवाब देगी।

बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई

वहीं आरोपों पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी ने कहा कि महाराष्ट्र में एक अन्य प्रकार का अनर्गल और निराधार आरोप लगाकर वातावरण को प्रभावित करने का एक प्रयास महाविकास अघाड़ी के द्वारा किया जा रहा है। बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विनोद तावड़े पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पार्टी के कई कार्यों की देखरेख कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा के प्रत्याशी ने अपेक्षा की कि विनोद तावड़े बैठक में शामिल हो जाए जो उस होटल में चल रही थी। होटल पास में ही था इसलिए वह वहां गए थे। इस बीच बहुजन विकास अघाड़ी के लोग वहां आ गए और अनर्गल आरोप लगाने लगे। होटल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी की जांच की जाए।

Share This Article