Entertainment : सोशल मीडिया पर छाई Ranbir Kapoor की बेटी, अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद राहा का नया वीडियो वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सोशल मीडिया पर छाई Ranbir Kapoor की बेटी, अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद राहा का नया वीडियो वायरल

Uma Kothari
3 Min Read
ranbir alia daughter raha new video Viral

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फक्शंस में देश विदेश से कई बड़ी हस्तिया शामिल हुई। तीन दिनों तक चली इस सेरेमनी में बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स शामिल हुए। ऐसे में अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा कपूर(Raha Kapoor) के साथ इस सेलिब्रेशन में शामिल हुए। सोशल मीडिया पर राहा की कई सारी वीडियोज़ वायरल हो रही हैं। अपनी क्यूटनेस से राहा लाइमलाइट बटोरती नज़र आई।

सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में रहती है राहा

स्टारकिड राहा कपूर का हाल ही में मीडिया के सामने लुक रिवील किया गया था। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर राहा लाइमलाइट में बनी रहती है। हाल ही में अनंत-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग से रणबीर कपूर की नन्ही परी राहा की एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें वो मां की गोद में अनंत अंबानी के साथ नज़र आई। ऐसे में अब राहा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल हुआ राहा का नया वीडियो

एक से तीन मार्च तक चले अनंत-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन्स के बाद अब सेलेब्स अपने घर के लिए रवाना हो गए है। जामनगर से कलाकार लौट रहे है। ऐसे में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को उनकी बेटी के साथ मुंबई वापस जाते हुए स्पॉट किया गया। घर लौटते समय राहा पापा रणबीर कपूर की गोद में नज़र आई। ऐसे में सोशल मीडिया पर राहा की ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है।

प्री-वेडिंग फक्शंस में वीवीआईपी गेस्ट शामिल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फक्शंस में लगभग पूरा बॉलीवुड शामिल था। जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे आदि कलाकार शामिल थे।

तो वहीं इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर ने भी परिवार के साथ शिरकत की। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स, मेटा के चेयरमैन मार्क जुकरबर्ग, आदि ने भी फंक्शन्स में शिरकत की।

Share This Article