Entertainment : रिलीज से पहले ही राघव जुयाल की Kill का विदेश में डंका, जॉन विक के डायरेक्टर Chad Stahelski बनाएंगे मूवी का हॉलीवुड रीमेक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रिलीज से पहले ही राघव जुयाल की Kill का विदेश में डंका, जॉन विक के डायरेक्टर Chad Stahelski बनाएंगे मूवी का हॉलीवुड रीमेक

Uma Kothari
2 Min Read
raghav juyal film killl_remake in hollywood by john wick director Chad Stahelski

अभिनेता और कोरियोग्राफर राघव जुयाल (Raghav Juyal) की अपकमिंग फिल्म किल(Kill) कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में राघव के साथ आशीष विद्यार्थी, एक्ट्रेस तान्या मनिकताला, लक्ष्य लालवानी भी अभिनय करते नजर आएंगे।

ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स के बेनर तले बनी है। बता दें कि बीते साल सितंबर में इस फिल्म की स्क्रीनिंग टोरेंटो फिल्म फेस्टिवल मे की गई थी। ऐसे में रिलीज से पहले ही फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस फिल्म का रीमेक बनने जा रहा है। हॉलीवुड डायरेक्टर Chad Stahelski ने फिल्म का रीमेक(Kill Remake in Hollywood) बनाने का ऐलान किया है।

डायरेक्टर Chad Stahelski बनाएंगे Kill का हॉलीवुड रीमेक

ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने ये अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की। उन्होंने कहा कि फेमस सीरीज जॉन विक के डायरेक्टर Chad Stahelski किल(Kill) फिल्म का हॉलीवुड रीमेक बनाने जा रहे हैं। ऐसे में किल फिल्म के मेकर्स के लिए काफी खुशी की बात है।

फिल्म की अलग है कहानी

फिल्म की बात करें किल की कहानी काफी अलग है। इसकी शूटिंग ज्यादातर ट्रेन में हुई है। ये फिल्म विदेशों में काफी तारीफ बटौर रही हैं। फिल्म पांच जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को डायरेक्ट निखिल नागेश भट्ट ने किया है। बता दें कि इस फिल्म में राहुल जुयाल विलेन की भूमिका में नजर आएंगे।

Share This Article