हरिद्वार : रेड जोन जिले हरिद्वार के लक्सर में शुक्रवार को लॉक डाउन के चलते अस्थाई रूप से स्थानांतरित की गई सब्जी मंडी में हजारों की संख्या में पहुंचे जिससे कोरोना का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है। लोगों ने ना केवल धारा 144 की खुलकर धज्जियां उड़ाई बल्कि खरीदारों और दुकानदारों ने ना मास्क भी नहीं पहना और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। हजारों की संख्या में पहुंची भीड़ को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन का कोई भी अधिकारी मंडी नहीं पहुंचा। सोशल मीडिया पर भारी भरकम भीड़ की वीडियो वायरल होते ही पुलिस और प्रशासन के सामने हजारों खरीदारों की भारी-भरकम भीड़ एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आ गई है। इसके बाद मामले का संज्ञान होने पर उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पुलिस को सख्ती बरतने के लिए निर्देशित किया गया।
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी के कारण लागू किए गए लॉक डाउन के दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा सख़्ती के साथ नियमों का पालन कराया जा रहा है “मगर ये जो पब्लिक है ये नहीं मानती है” उत्तराखंड राज्य में सरकार द्वारा खरीदारी के लिए निर्धारित की गई समय सीमा में बढ़ोतरी के पश्चात घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए सड़कों और बाजारों पर भारी-भरकम भीड़ पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है ऐसे में पुलिस और प्रशासन के समक्ष लोक डाउन का अनुपालन कराया जाना बेहद ही मुश्किलों भरा है इसी बात का एक जीता जागता उदाहरण लक्सर में शुक्रवार को अस्थाई रूप से लगाई गई। सब्जी मंडी बाजार में साफ़ देखा गया।
दरअसल खरीदारी के लिए सुबह 6 बजे ही हजारों की संख्या में लोगों का भारी भरकम हुजूम उमड़ आया। इस दौरान मौजूद जनसैलाब की अपेक्षा मौके पर अपर्याप्त रूप से तैनात पुलिस बल को भी लोगों को लॉक डाउन के अनुपालन में नियमित करते हुए पसीने छूट गए। मगर पुलिस और प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के अनुपालन से संबंधित दिए गए निर्देशों के बावजूद भी स्थानीय लोगों द्वारा खरीदारी के वक्त खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया गया।
ऐसी परिस्थितियों में शुक्रवार को उमड़े हजारों लोगों का जनसैलाब संक्रमण के खतरे को दावत दे रहा है वही लक्सर के उप जिला मजिस्ट्रेट पूरण सिंह राणा द्वारा मामले का संज्ञान लिया गया है जिसके बाद उन्होंने बताया कि पुलिस को खरीदारी के वक्त लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है।