Big News : केंद्र सरकार ने दिया तोहफा : ऋषिकेश में बनेगा राफ्टिंग बेस स्टेशन, सीएम धामी ने जताया आभार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केंद्र सरकार ने दिया तोहफा : ऋषिकेश में बनेगा राफ्टिंग बेस स्टेशन, सीएम धामी ने जताया आभार

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
ramjhula

केंद्र सरकार ने 23 राज्यों में 40 परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिस पर करीब 3,295 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी. इन परियोजनाओं का उद्देश्य कम प्रसिद्ध स्थलों को प्रतिष्ठित स्थलों के रूप में विकसित करना और देशभर में पर्यटकों के अधिक संतुलित वितरण को बढ़ावा देना है. इस सूची में योगनगरी ऋषिकेश का नाम भी शामिल है.

सीएम धामी ने जताया केंद्र सरकार का आभार

देश के टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने और विश्व स्तरीय बनाने के उद्देश्य से 40 प्रमुख पर्यटक स्थलों की सूची में योगनगरी ऋषिकेश का नाम शामिल किया है. जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है.

ऋषिकेश में बनेगा राफ्टिंग बेस स्टेशन

सीएम ने कहा इस योजना के तहत 100 करोड़ की राशि से ऋषिकेश में एक अत्याधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. यह परियोजना वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के साथ ही पर्यटकों को सुविधाजनक और रोमांचक अनुभव प्रदान करेगी. राफ्टिंग बेस स्टेशन के निर्माण से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।