Highlight : लव जिहाद, रोक-टोक और पाबंदी...!, Radhika Yadav की बेस्ट फ्रेंड ने हत्यारे पिता की खोली पोल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लव जिहाद, रोक-टोक और पाबंदी…!, Radhika Yadav की बेस्ट फ्रेंड ने हत्यारे पिता की खोली पोल

Uma Kothari
5 Min Read
Radhika Yadav Murder Case

Radhika Yadav Murder Case Update: गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव(Radhika Yadav) की उसके ही पिता ने घर के अंदर हत्या कर दी। पिता दीपक ने गोली मारकर राधिका की हत्या कर दी। फिलहाल दीपक अभी न्यायिक हिरासत में है। आए दिन इस केस से जुड़े नए खुलासे सामने आ रहे है। इसी बीच अब राधिका यादव की बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका सिंह ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो दावा कर रही हैं कि उन्हें राधिका की हत्या की सच्चाई पता है।

Radhika Yadav की बेस्ट फ्रेंड ने किए कई खुलासे Radhika Yadav Murder Case Update

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिमांशिका ने वीडियो शेयर किया। जो अब वायरल हो रहा है। इसमें वो कहती है कि, “मैं बताती हूं राधिका यादव की सच्चाई। राधिका मेरी बेस्ट फ्रेंड थी। हम पिछले 8-10 साल से बहुत करीब थे और आज मैंने उसे खो दिया। मुझे लगा नहीं था कि मैं इस चीज के बारे में इतनी जल्दी बात कर पाऊंगी, लेकिन अब और कोई विकल्प नहीं बचा है।”

ये भी पढ़ें:- Video: BJP नेता ने की अश्लीलता की हदें पार, अब महिला ने तोड़ी चुप्पी, कहा-“नेता की पेंट उतरवाकर…”

राधिका मेरी अच्छी दोस्त थी- हिमांशिका

हिमांशिका ने आगे कहा, “कल ही मैं उसकी बॉडी देखकर आई हूं। इस वीडियो का उद्देश्य यही है कि तुम सब जान पाओ कि राधिका कौन थी। राधिका यादव एक इंटरनेशनल लेवल की टेनिस प्लेयर थी। वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त थी। वो बहुत दया भाव वाली लड़की थी बहुत भोली और अच्छी थी।”

ये भी पढ़ें:- Smartworks Coworking IPO GMP: लिस्टिंग से पहले दिखा दम!, जानें कितना पहुंचा जीएमपी

म्यूजिक वीडियो पर भी पिता ने लगाई रोक

हिमांशिका का दावा है, “राधिका पिछले 18 साल से टेनिस खेल रही थी। उसको फोटो क्लिक कराना और वीडियो बनवाना बहुत ज्यादा पसंद था। राधिका की एक कमर्शियल वीडियो जो अब वायरल हो रही है। वो बस एक नॉर्मल वीडियो थी। ये वीडियो उसने एक-डेढ़ साल पहले शूट की गई थी।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि उसके पिता ने ही शूटिंग के लिए उसे ड्रॉप किया था। इस वीडियो के अलावा भी उसके काफी ज्यादा शूट थे। लेकिन धीरे-धीरे कर के वो सारी चीजें बंद हो गईं क्योंकि उसके माता-पिता को यह पसंद नहीं था।”

राधिका पर रोक-टोक करते थे माता-पिता

हिमांशिका की माने तो राधिका के माता-पिता समाज के दवाब में रहा करते थे। पुरानी सोच के चलते वो हमेशा राधिका पर रोक-टोक करते थे। उन्होंने कहा, “राधिका और मैंने 2012-13 में साथ खेलना शुरू किया था। हम साथ में सफर भी करते थे और कई मैच खेले हैं। मैंने कभी उसे किसी से ज्यादा बात करते नहीं देखा। हमेशा यही देखा कि वो अपने मां-बाप के साथ रहती है।”

‘लव जिहाद का क्या है एंगल?

लव जिहाद का जिक्र करते हुए हिमांशिका ने कहा, “लव जिहाद के बारे में बात हो रही है, लेकिन किसी के पास इसका सबूत नहीं है। राधिका किसी से बात तक नहीं करती थी। उसके घर पर इतनी रोक-टोक थी। वो अपने घर में बहुत समय से संघर्ष कर रही थी। उसको घर में घुटन महसूस होती थी क्योंकि ऐसे कौन ही रहना चाहेगा? अपने हर कदम के बारे में समझाते रहना, क्यों कर रहे हैं, क्या कर रहे हैं, किससे बात कर रहे हैं।”

‘राधिका के लिए घरवालों ने बांध रखा था समय

हिमांशिका ने वीडियो में कहा, “वीडियो कॉल पर भी उसे यह दिखाना पड़ता था कि देखो हिमांशिका से बात हो रही है। उसके घर पर भी जाती थी तो यही सब देखा था। राधिका की एकेडमी उसके घर से 15 मिनट की दूरी पर थी। लेकिन फिर भी घरवालों ने एक समय बांध कर रखा था। जिससे पहले राधिका को घर पहुंच जाना था। आपको उसके घर से उसकी एकेडमी दिखती थी। वो बतौर कोच बहुत अच्छी थी। उसके सारे स्टूडेंट्स को वो पसंद थी।”

Share This Article