National : राधिका खेड़ा बीजेपी में शामिल, अभिनेता शेखर सुमन ने भी थामा कमल का फूल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राधिका खेड़ा बीजेपी में शामिल, अभिनेता शेखर सुमन ने भी थामा कमल का फूल

Renu Upreti
1 Min Read
Radhika Kheda joins BJP
Radhika Kheda joins BJP

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस से इस्तीफा देकर अब राधिका खेड़ा बीजेपी में शामिल हो गई है। उनके साथ अभिनेता शेखर सुमन ने भी बीजेपी का दामन थामा है।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद राधिका खेड़ा ने कांग्रेस के संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए। राधिका ने कहा था कि सुशील ने मुझे शराब ऑफर की थी। उन्होनें रात में मेरे कमरे को कई बार खटखटाया था।

प्रियंका गांधी पर भी लगाए थे आरोप

राधिका ने प्रियंका गांधी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वो महिलाओं के लिए न्याय की बात करती है लेकिन अपनी ही पार्टी की महिला को न्याय नहीं दिला सकती। इसी के साथ राधिका ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे राम मंदिर के दर्शन करने और फोटो अपलोड करने के लिए पार्टी की तरफ से डांटा गया। बता दें कि राधिका खेड़ा ने अपनी जिंदगी के 22 साल कांग्रेस में गुजारे हैं लेकिन इन कारणों के चलते उन्होनें पार्टी को छोड़ दिया है।

Share This Article