Big News : रैबार: 33 साल बाद टिहरी पहुंचे योगी आदित्यनाथ, बोले: मैने यहां के हर घाट और नदी को देखा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रैबार: 33 साल बाद टिहरी पहुंचे योगी आदित्यनाथ, बोले: मैने यहां के हर घाट और नदी को देखा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsटिहरी: राज्य स्थापना दिवस उत्सव सप्ताह के तहत टिहरी में आयोजित रैबार कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड का व्यक्ति जहां भी गया, उसने वहां की भूमि को सींचने में अपने प्राण तक लगा दिए। योगी आदित्य नाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थापना से लेकर यूपी को कई सीएम उत्तराखंड ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत से लेकर एनडी तिवाड़ी तक यूपी के मुख्यमंत्री रहे ही हैं। साथ ही अधिकारी और अन्य लोगों ने भी यूपी को संवारने का काम किया है। कहा कि सेना, अर्ध सेना, अंतरिक्ष से लेकर हर क्षेत्र में उत्तराखंड के लोग अहम योगदान दे रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि पिछले 19 सालों में उत्तराखंड ने विकास की एक लंबी यात्रा तय की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बहुत संभावनाएं हैं। योगी ने राज्य सरकार की तारफी भी की। उत्तराखंड पर्यटकों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है। यहां अध्यात्म से लेकर साहसिक के साथ ही सांस्कृतिक और अन्य कई तरह के पर्यटन के लिए भी बेहतर डेस्टिनेशन हैं। उन्होंने कहा कि टिहरी झील को अगर योजना के अनुसार डेवलेप किया जाए, तो ये झील टिहरी झील से बेहतर हो सकती है। उत्तराखंड में जितनी सुंदरता है। उससे उत्तराखंड स्वट्जरलैंड को भी पीछे छोड़ सकता है।

सीएम योगी ने कहा कि मेरे लिए ये पल बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मेरा जन्म इसी भूमि पर हुआ है और मैने उत्तराखंड के हर कोने को देखा है। अपनी यादें साझा करते हुए कहा कि टिहरी से मैंने हाईस्कूल पास किया है। नदी और घाटों को बेहद नजदीक से देखा है। सीएम योगी ने पुरानी टिहरी की यादों को भी साझा किया। कहा कि जब मैं यहां आखिरी बार आया था, तब नई टिहरी संवर रही थी। उत्तराखंड काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Share This Article