Dehradun : रि. कर्नल कोठियाल से 25 हजार लेकर चौकीदार की नौकरी देने के मामले में विभाग को क्लीन चिट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रि. कर्नल कोठियाल से 25 हजार लेकर चौकीदार की नौकरी देने के मामले में विभाग को क्लीन चिट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
AJAY KOTHIYAL

AJAY KOTHIYAL

देहरादून : 25 हजार रुपये लेकर आप नेता रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग में चौकीदार की नौकरी देने के मामले में जांच के आदेश दिए थे जिसकी रिपोर्ट आ गई है। जी हां बता दें कि जांच के बाद विभाग को क्लीन चिट दे दी गई। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि आउटसोर्सिंग एजेंसी ने यह 25 हजार रुपये की राशि तय मानकों के अनुरूप पंजीकरण शुल्क और धरोहर राशि के रूप में जमा कराई थी।

आपको बता दें कि बीती 7 सितंबर को आप नेता कर्नल कोठियाल ने घूस का आरोप लगाते हुए विभाग को शिकायत की थी और सरकार पर भ्रष्टाचार और घूसखोरी का आरो लगाया था। जिसके बाद विभागीय मंत्री रेखा आर्य और सचिव एचसी सेमवाल ने निदेशालय को प्रकरण की जांच के आदेश दिए। उपनिदेशक एसके सिंह ने दो दिन पहले शासन को जांच रिपोर्ट सौंप दी।

रिपोर्ट में बताया गया कि विभाग में मानव संसाधन की आपूर्ति के लिए ए-स्क्वायर मैनपावर साल्यूशन एजेंसी लखनऊ के साथ 31 मार्च 2022 तक का अनुबंध किया गया है। इसी साल 6 अगस्त को अजय कोठियाल के आवेदन पर एजेंसी ने उन्हें चम्पावत जिले के वन स्टाप सेंटर में चौकीदार के पद पर नियुक्ति पत्र जारी किया। रिपोर्ट में एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि वह सभी आवेदकों से पंजीकरण शुल्क और चयनित होने पर धरोहर राशि लेती है।

धरोहर राशि संतोषजनक कार्य करने की स्थिति में ब्याज सहित लौटा दी जाती है। इसी प्रक्रिया के तहत अजय कोठियाल से पंजीकरण शुल्क और धरोहर राशि जमा कराई गई। यह राशि नियुक्ति पत्र देने से पहले एजेंसी ने श्रीमती निर्मला सिंह सेवा समिति के खाते में आनलाइन जमा करवाई थी।

Share This Article