Uttarakhand Local News: आसन बैराज के गेट में फंसा अजगर

Uttarakhand local news: विकासनगर के आसन बैराज के गेट में फंसा अजगर, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
AJGAR

Uttarakhand local news: देहरादून जनपद के विकासनगर में आसन बैराज (Asan Barrage) में गेट में अजगर फंसा गया। जिसे देखने के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जलविद्युत निगम के कर्मचारियों ने आनन फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी।

अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

सूचना पाकर वन विभाग की तेराम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद Asan Barrage के गेट में फंसे अजगर का रेस्क्यू कर बाहर निकला।

जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंचे वन विभाग के संविदा कर्मी आदिल मिर्जा ने बताया कि अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।