International News : डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर पुतिन का चौंकाने वाला बयान, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर पुतिन का चौंकाने वाला बयान, जानें यहां

Renu Upreti
1 Min Read
Putin's shocking statement on Donald Trump's victory

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनते दिख रहे हैं। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस बीच दुनियाभर के नेता ट्रंप को बधाई दे रहे हैं। लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। पुतिन ने कहा है कि वो अभी ट्रंप को जीत की बधाई नहीं देंगे। क्रेमलिन की ओर से कहा गया है कि वो ट्रंप की नीतियों को देखने के बाद ही ट्रंप को बधाई देने के बारे में सोचेंगे।

उनके कार्यों के आधार पर परखेंगे

क्रेमलिन का कहना है कि ट्रंप के राष्ट्रपति पद का मूल्यांकन ठोस कदमों के आधार पर किया जाएगा। क्रेमलिन का कहना है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत का दावा करने वाले डोनाल्ड ट्रंप को उनके कार्यों के आधार पर परखा जाएगा। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पत्रकारों से कहा, हम ट्रंप की नीतियों के आधार पर फैसला करेंगे। ट्रंप को बधाई देने की राष्ट्रपति की योजना के बारे में जानकारी नहीं थी, क्योंकि अमेरिका एक अमित्र देश है।

Share This Article