Entertainment : Pushpa 2 देखने गए अल्लू अर्जुन के फैन का कैंटीन मालिक ने काटा कान, इसको लेकर हुआ बवाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Pushpa 2 देखने गए अल्लू अर्जुन के फैन का कैंटीन मालिक ने काटा कान, इसको लेकर हुआ बवाल

Uma Kothari
2 Min Read
Allu Arjun FAN DIED DURING Pushpa 2 The Rule SCREENING

सिनेमाघरों में पुष्पा 2 (Pushpa 2) का जलवा कायम है। फैंस काफी संख्या में फिल्म देखने पहुंच रहे है। हालांकि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सिनेमाघर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां पर पुष्पा 2 देखने आए अल्लू अर्जुन के एक फैन ने सिनेमाघर के कैंटीन के मालिक से ही भिड़ गया। कैंदीन मालिक ने दो अन्य साथियों सहित युवक की जमकर पिटाई की। इस दौरान युवक ने भी हाथापाई के दौरान कान काट दिया।

Pushpa 2 के इंटरवल में हुई लड़ाई

दरअसल शब्बीर नाम का युवक रविवार को इंदरगंज इलाके के कैलाश टॉकीज में फिल्म पुष्पा 2 द रूल देखने गया था। ऐसे में इंटरवल के दौरान वो सिनेमाघर की कैटीन से नाश्ता लेने गया। इसी बीच कैंटीन के मालिक राजू औऱ शब्बीर के बीच भिड़ंत हो गई। राजू ने बताया की शब्बीर ने नाश्ते का पैसा नहीं दिया। जिसके चलते शब्बी को राजू औऱ उसके तीन साथियों ने मिलकर जमकर कुटाई की। लड़ाई के बीच राजू ने युवक का कान काट लिया।

कैंटीन मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

इस हैरान कर देने वाली घटना के बाद पुलिस ने कैंटीन मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फिलहाल अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। सोमवार को शब्बीर ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज की गई।

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर जादू

‘पुष्पा 2’ के कलेक्शन की बात करे तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने छह दिनों में ही वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसे में फिल्म ने कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।

Share This Article