Highlight : सिलक्यारा टनल हादसे से पुष्कर को मिला जीवनदान, दिल के छेद से था अंजान, एम्स में हुई ओपन हार्ट सर्जरी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सिलक्यारा टनल हादसे से पुष्कर को मिला जीवनदान, दिल के छेद से था अंजान, एम्स में हुई ओपन हार्ट सर्जरी

Yogita Bisht
2 Min Read
ओपेन हार्ट सर्जरी (1)

सिलक्यारा टनल हादसे में टनल के अंदर फंसे मजदूर पुष्कर को एक और नया जीवन मिल गया है। पुष्कर के दिल में छेद था जिसके बारे में उसे पता नहीं था। लेकिन सिलक्यारा टनल हादसे के बाद जब सभी मजदूरों को एम्स ले जाया गया और परीक्षण कराया गया तो पता चला कि 24 साल के पुष्कर के दिल में छेद है। एम्स ऋषिकेश में पुष्कर की सफल ओपन हार्ट सर्जरी की गई है।

बिमारी से अंजान था पुष्कर

सिलक्यारा टनल रेस्क्यू के बाद जब मजदूरों को एम्स ले जाया गया तो स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान इको कार्डियोग्राफी करते समय मौके पर मौजूद कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. वरूण कुमार ने पाया कि पुष्कर के दिल में छेद है और ये समस्या जन्मजात थी। पुष्कर नौकरी की तलाश में सिलक्यारा पहुंचा था लेकिन वो इस बात से बिल्कुल अंजान था कि उसके दिल में छेद है।

ओपन हार्ट सर्जरी के बाद पुष्कर को मिली छुट्टी

पुष्कर के दिल में छेद के बारे में पता चलने के बाद एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने उसकी ओपन हार्ट सर्जरी करने का फैसला लिया। करीब एक हफ्ते पहले पुष्कर की सफल ओपन हार्ट सर्जरी की गई। पुष्कर अब पूरी तरह से स्वस्थ है और डॉक्टर्स ने उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी है।

चंपावत के रहने वाले हैं पुष्कर

बता दें कि पुष्कर चम्पावत जिले के टनकपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके इलाज के मामले में एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने भी व्यक्तिगत रूप से रूचि ली और चिकित्सकों का मार्गदर्शन किया। बता दें कि जब श्रमिकों को एम्स से डिस्चार्ज किया जा रहा था तो पुष्कर सर्जरी के लिए शारीरिक और मानसिक तौर सक्षम नहीं था। इसलिए डॉक्टर्स ने उसे दोबारा एम्स बुलाया।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।