मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पुरोला में एक भव्य समारोह में विभिन्न जनकल्याणकारी विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
पुरोला को मिला 210 करोड़ की विकास योजनाओं का तोहफा
मुख्यमंत्री धामी ने लगभग 210 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम ने कहा कि इन परियोजनाओं से उत्तरकाशी के पुरोला और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. ये योजनाएं क्षेत्र के विकास और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा इन विकास योजनाओं में समग्र शिक्षा, सड़क निर्माण, चिकित्सा, सिंचाई, पेयजल, पर्यटन, से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. यह सभी परियोजनाएं क्षेत्र की बुनियादी संरचना को मजबूती प्रदान करने के साथ लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी.
पुरोला के लिए सीएम धामी की घोषणाएं
खेल मैदान पुरोला का उच्चीकरण
मोरी के देवरा गांव में कर्ण महाराज मंदिर का सौंदर्यकरण
नौगांव में रुद्रेश्वर महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण
नौगांव सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का विस्तारीकरण
पुरोला -नौगांव मोटर मार्ग डूकाणा रोड होते हुए मोरी बैंड तक बाईपास का निर्माण
मोरी के पट्टी गडूगाड़ के देवजानी ओरा से केदार काठा तक पर्यटक क्षेत्र घोषित करने का ऐलान