Sports : PBKS New Head Coach: पंजाब किंग्स को मिला नया हेड कोच, Ricky Ponting टीम की जिम्मेदारी संभालते आएंगे नजर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PBKS New Head Coach: पंजाब किंग्स को मिला नया हेड कोच, Ricky Ponting टीम की जिम्मेदारी संभालते आएंगे नजर

Uma Kothari
2 Min Read
Ricky Ponting Head Coach of Punjab Kings

आईपीएल 2025(IPL 2025) के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को नया हेड कोच मिल गया है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग(Ricky Ponting) टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। पोंटिंग ट्रेवर बेलिस को रिप्लेस करेंगे। बता दें कि पिछले काफी सालों से ट्रेवर पंजाब के कोच है। पोंटिंग इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच थे। करीब दो महीने पहले ही उन्होंने इस पद से इस्तीफा दिया था। अब पंजाब की टीम के साथ पोंटिंग की चार साल की डील साइन हो गई है।

Punjab Kings New Head Coach Ricky Ponting

पंजाब किंग्स के हेड कोच बनने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि रिकी पोंटिंग टीम के कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ का पूरा कंट्रोल अपने हाथों में ले सकते है। बात करें पुराने कोचिंग स्टाफ की तो इसमें हेड कोच ट्रेवर बेलिस, हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट संजय बांगर, तेज गेंदबाजी कोच चार्ल लैंगवेल्ट और स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी मौजूद थे। बता दें कि पंजाब बीते साल सीजन में छह कोच बदल चुका है।

ट्रॉफी का सूखा करेंगे खत्म?

बीते आईपीएल सीजन की बात करे तो पंजाब किंग्स 14 लीग मैचों में से केवल पांच में जीत दर्ज कर पाई थी। प्वाइंट्स टेबल पर पंजाब नीचे से दूसरे स्थान पर रही। IPL के 17 सीजन हो चुके है। लेकिन टीम ने एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है। ऐसे में टीम का ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के लिए रिकी पोंटिंग को जिम्मेदारी दी गई है।

Share This Article