Puneet Superstar ने 'बीबी ओटीटी 2' को लेकर किए चौंकाने वाला बयान

Puneet Superstar ने ‘बीबी ओटीटी 2’ को लेकर किए चौंकाने वाले दावे, कहा मुझे ये बोला गया था करने को

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
PUNEET SUPERSTAR

Puneet Superstar shocking allegations: सलमान खान का शो ‘BB OTT Season 2′ काफी हिट रहा। इस सीजन कुछ ऐसी चीज़ें दिखी जो आज तक शो में नहीं देखि गई। जैद और आकांक्षा की किस से से लेकर पुनीत की हरकतों तक। पुनीत ने शो में सभी कंटेस्टेंट की नाक में दम कर रखा था।

जिसकी वजह से उन्हें एक दिन भी बिग बॉस के घर में नहीं रहने दिया। वो १२ घंटे के नादर ही घर से निकाले गए। शो खत्म होने के बाद अब उन्होंने मेकर्स को लेकर कई खुलासे किए है।

अभिषेक और Puneet Superstar आए साथ

BB OTT Season 2 के रनर अप युट्यूबर अभिषेक मल्हान(Abhishek Malhan) बिग बॉस के कंटेस्टेंट पुनीत सुपरस्टार के साथ मिलकर दर्शकों के लिए कुछ खास लेकर आ रहे है।

यूट्यूबर की मां डिंपल मल्हान ने ये जानकारी यूट्यूब चैनल से साझा की। वीडियो पोस्ट कर उन्होंने बताया की दोनों साथ काम कर रहे है। इस वीडियो में पुनीत बिग बॉस शो के मेकर्स को लेकर खुलासे करते दिखाई दे रहे है।

abhishek malhan

Puneet Superstar ने किए चौकाने वाले खुलासे

अभिषेक और पुनीत साथ मिलकर एक वीडियो ला रहे है। इस वीडियो में अभिषेक मल्हान पुनीत से बिग बॉस के घर में पसंदीदा सदस्य के बारें में पूछते है। जिसका जवाब देते हुए पुनीत कहते है की अभिषेक ही उनके लिए विनर है। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया की बिग बॉस के घर में उन्होंने जो कुछ भी हरकत की वो मेकर्स के कहने पर की थी ।

मुझे ऐसी हरकत करने के लिए कहा गया था

Puneet Superstar ने मेकर्स के बारे में अभिषेक से बात करते हुए कहा की ‘वो दिल से बता रहे है की जो कुछ भी उन्होंने घर के अंदर किया ये सब उन्हें करने के लिए बोला गया था।

आगे वो कहते है की वो घर की राजनीति की वजह से बाहर निकले गए थे। वो किस वजह से बिग्ग बॉस के घर से बेघर हुए रथे उन्हें नहीं पता। लेकिन भगवान् ने उन्हें 12 घंटों में वो दे दिया जो किसी को नहीं दिया।’

सबसे ख़राब बताई पूजा की परफॉर्मेंस

अभिषेक ने भी पुनीत को बताय की घर ऐसे कई सारे कंटेस्टेंट थे जिनके दो- तीन महीनो में सिर्फ दो लाख ही फॉलोवर्स बढ़ें। लेकिन उनके यानी की पुनीत के एक ही दिन में तीन लाख बढे। इसके अलावा उन्होंने घर में सबसे ख़राब परफॉर्मेंस पूजा भट्ट की बताई।

https://youtu.be/X2xoZtMSV0U
Share This Article