Big News : फुलवामा में शहीद हुए जवान के परिवार को उत्तराखंड पुलिस ने दी 7.25 लाख की सहायता राशि - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

फुलवामा में शहीद हुए जवान के परिवार को उत्तराखंड पुलिस ने दी 7.25 लाख की सहायता राशि

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

देहरादून : देहरादून एसएसपी निवेदक कुकरेती ने उत्तराखण्ड पुलिस की तरफ से पुलवामा घटना में शहीद जवान की पत्नी को सहायता राशि के रूप में 7.25 लाख रुपये का ड्राफ्ट दिया।

गौर हो कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू एंड कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 42 जवान शहीद हुये थे। जिनमें 02 जवान उत्तराखण्ड से भी थे। इन शहीद सैनिकों के परिवारजनों को आर्थिक सहायता दिये जाने का उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा स्वेच्छा से निर्णय लिया गया। जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस कर्मियों द्वारा स्वेच्छा से दी गई आर्थिक सहायता में से 50 प्रतिशत उत्तराखण्ड के मूल निवासी शहीद जवानों के आश्रितों को व शेष 50 प्रतिशत महानिदेशक, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के माध्यम से अन्य शहीदों को प्रदान की जायेगी।

इसके अतिरिक्त उक्त घटना में जनपद देहरादून में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के शहीद हुए जवान स्व. मोहनलाल की आश्रित पत्नी सरिता देवी, निवासी एम.डी.डी.ए एम-45 नेहरू पुरम कांवली रोड, जनपद देहरादून को उत्तराखण्ड पुलिस परिवार की ओर से अपनी स्वेच्छा से 7,25,000/- रूपये की आर्थिक सहायता अनिल कुमार रतूडी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय के निर्देशन में आज निवेदिता कुकरेती के द्वारा उनके निवास स्थान पर जाकर बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से दी गई। साथ ही उन्हे भविष्य में उत्तराखण्ड पुलिस की ओर से पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किये जाने को कहा गया।

Share This Article