Pulkit-Kriti Wedding: बॉलवुड में शादी का सीजन चल रहा है। पिछले ही महीने गोवा में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी की। तो वहीं अब कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) और पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) भी शादी के बंधन में बधने वाले है। हालही में कपल किस दिन सात-फेरे लेंगे उसकी खबर सामने आई थी। ऐसे में अब दोनों का शादी का कार्ड लीक हो गया है।

शादी का कार्ड हुआ लीक (Pulkit-Kriti Wedding)
खबरों की माने तो पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा (Pulkit Samrat Kriti Kharbanda Wedding) मार्च में ही शादी करने जा रहे है। कपल 13 मार्च को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। सोशल मीडिया पर दोनों का शादी का कार्ड भी वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है की पंजाबी रीति-रिवाज से दोनों शादी करेंगे।

यूनिक है कपल की शादी का कार्ड
सोशल मीडिया पर कपल का लीक वेडिंग कार्ड ( Wedding Card) पोस्ट किया जा रहा है। जो काफी क्यूट और यूनिक है। इस वेडिंग कार्ड में एक कपल चेयर पर बैठे हुए हैं। कपल बालकनी में बैठकर समुद्र की तरफ देख रहे हैं। इसके साथ ही दो डॉग्स भी वेडिंग कार्ड में नज़र आ रहे है।

शादी के कार्ड पर लिखा है ये
पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा के वेडिंग कार्ड पर कुछ लाइन्स लिखी है। उसमें लिखा है, “हम अपने गुर्प के साथ इस दिन को सेलिब्रेट के लिए इन्तजार नहीं कर सकते…लव-पुलकित कृति”। बता दें कि कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट कई साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म के सेट से हुई थी। ये पुलकित सम्राट की दूसरी शादी होगी।