Dehradun : Rishikesh: पीटी उषा पहुंचीं परमार्थ निकेतन, पुष्पवर्षा और शंख ध्वनि से हुआ स्वागत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Rishikesh: पीटी उषा पहुंचीं परमार्थ निकेतन, पुष्पवर्षा और शंख ध्वनि से हुआ स्वागत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
PT USHA

सर्वप्रसिद्ध एथलीट पीटी उषा उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंची। जहा वो परमार्थ निकेतन पहुंची। अपने परिवार संग वो ऋषिकेश गई ।

रमार्थ निकेतन में एथलिट का हुआ भव्य स्वागत

एथलिट का परमार्थ निकेतन में भव्य स्वागत हुआ। गुरुकुल के आचार्यों ने उनपर पुष्प की वर्षा की। साथ ही शंख की ध्वनिसे उनका स्वागत किया। जिसके बाद पीटी ऊषा गंगा पहुंची। जहा उन्होंने वेद मंत्रों का पाठ किया। साथ ही मां गंगा की पूजा अर्चना भी की।

पीटी उषा ने बताया की परमार्थ निकेतन में आध्यात्म और सेवा का संगम है। साथ ही उन्होंने विश्व भर में परमार्थ निकेतन द्वारा पर्यावरण और मानवता के हितों में कार्य करने पर तारीफ भी की।

Share This Article