Sports : PSL 2025 Winner Prize Money: लाहौर बना चैंपियन, बस इतनी मिली इनामी राशि, फूट-फूटकर रोए शाहीन अफरीदी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PSL 2025 winner prize money: लाहौर बना चैंपियन, बस इतनी मिली इनामी राशि, फूट-फूटकर रोए शाहीन अफरीदी

Uma Kothari
3 Min Read
psl-winner-prize-money-2025-shaheen-shah-afridi-crying-video-viral

PSL 2025 winner prize money: 25 मई यानी कि रविवार को खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग 2025(PSL 2025 Final) के फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को हराकर एक और ट्रॉफी अपने नाम कर ली। ये लाहौर का तीसरा खिताब है।

आखिरी गेंद से पहले ही मैच का रोमांच चरम पर था। क्वेटा ने पहले बैटिंग करते हुए मजबूत स्कोर खड़ा कियाय़। लेकिन कुसल परेरा की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ने लाहौर को ऐतिहासिक जीत दिला दी। चलिए जानते है कि PSL 2025 winner prize money कितनी है।

पहले बल्लेबाज़ी कर क्वेटा ने झोंकी पूरी ताकत

टॉस जीतकर क्वेटा ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी और फैसले को सही साबित किया। ओपनर हस्सन नवाज ने एक बार फिर शानदार फॉर्म दिखाते हुए 76 रनों की दमदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत क्वेटा ने 201 रन बोर्ड पर टांग दिए। हस्सन का प्रदर्शन पूरे सीज़न बेहतरीन रहा। इसी वजह से उन्हें टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर भी घोषित किया गया।

परेरा की पारी ने लाहौर को दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। फखर ज़मान सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद नईम (46) और अब्दुल्ला शफीक (41) की साझेदारी ने लय बनाई। अंत में जब टीम को तेज़ रन की ज़रूरत थी तो क्रीज़ पर आए कुसल परेरा। उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में 62 रन ठोक दिए। उनकी इस नाबाद पारी में 4 छक्के और 5 चौके शामिल थे। यही नहीं उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।

जीत के बाद शाहीन अफरीदी की आंखों में आंसू shaheen afridi crying video

मैच खत्म होने के बाद एक और चीज़ ने लोगों का दिल छू लिया। वो थी शाहीन शाह अफरीदी की नम आंखें। जैसे ही जीत दर्ज हुई वो डगआउट में बैठे-बैठे रो पड़े। साथियों ने उन्हें गले लगाया और संभाला। उनका ये इमोशनल वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

कितनी इनामी राशि मिली विजेता को? PSL 2025 winner prize money

PSL 2025 के विजेता लाहौर कलंदर्स बने। उन्हें इनाम के तौर पर $5 लाख अमेरिकी डॉलर मिले। अगर इसे भारतीय रुपए में गिनें तो रकम बैठती है करीब ₹4.26 करोड़। हालांकि ये रकम अभी भी IPL विजेता को मिलने वाली राशि से लगभग ₹15 करोड़ कम है। वहीं रनर-अप क्वेटा ग्लैडिएटर्स को मिले $2 लाख अमेरिकी डॉलर यानी की करीब ₹1.70 करोड़ रुपए मिले।

Share This Article