New Pension Scheme का उत्तराखंड में विरोध शुरू।

New Pension Scheme का उत्तराखंड में विरोध शुरू, कांग्रेस ने लगाए आरोप

Yogita Bisht
2 Min Read
NEW PENSION POLICY

Uttarakhand news in hindi: केंद्र सरकार की New Pension Scheme का उत्तराखंड में विरोध शुरू हो गया है। प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने उत्तराखंड में इसका विरोध शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने इस पॉलिसी को लेकर कई आरोप भी लगाए हैं।

New Pension Scheme का उत्तराखंड में विरोध शुरू

केंद्र सरकार की नई पेंशन पॉलिसी का मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने उत्तराखंड में विरोध शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने इस नई पेशन पॉलिसी को लेकर आरोप लगाए हैं कि इसके द्वारा बीजेपी सरकार ने सैनिकों के साथ विश्वासघात किया है. उत्तराखंड में इस नई पेशन पॉलिसी को लेकर कांग्रेस जनता और सैनिकों के बीच में जाने की तैयारी कर रही है।

One Rank One Pension Scheme को लेकर सैनिकों के साथ हुआ विश्वासघात

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पहले वन रैंक वन पेंशन (one rank one pension scheme)  को लेकर सैनिकों के साथ विश्वासघात हुआ है और अब इस तरह से ठगने का काम एक बार फिर सरकार ने किया है। वहीं कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि सेना में डिसेबिलिटी पेंशन के दो हिस्से होते थे।

एक सर्विस एलीमेंट और दूसरा डिसेबिलिटी एलीमेंट। जो सैनिक सेवा के बाद स्वस्थ वापस आते थे उन्हें सर्विस एलीमेंट मिलता था। जिन्हें सेवा के दौरान किसी तरह की डिसेबिलिटी हो जाती थी तो उन्हें डिसेबिलिटी एलीमेंट मिलता था। इन दोनों को मिलाकर डिसेबिलिटी पेंशन बनती थी। अब इस पॉलिसी के जरिए डिसेबिलिटी एलीमेंट को खत्म कर दिया गया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।