Uttarkashi News: Barkot में 25 जून को प्रस्तावित महापंचायत टली

Uttarkashi news: Barkot में 25 जून को प्रस्तावित महापंचायत टली, थमते दिख रहे हालात

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
badkot

Purola uttarkashi में नाबालिग लड़की को भगाने की कोशिश में उपजा विवाद अब थमता दिख रहा है। purola के बाद अब barkot में 25 जून को प्रस्तावित महापंचायत टाल दी है। यमुना घाटी हिंदू जागृति मंच ने रविवार को इसका ऐलान किया है। जिसके बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

Purola में भी हालात हो रहे सामान्य

बता दें अब पुरोला में भी हालात काफी हद तक सामान्य होते दिख रहे हैं। पहले की तरह मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें खुलने लगी है। इसके साथ-साथ उत्तरकाशी के अन्य जगहों पर भी दुकानें पहले की तरह ही सामान्य रूप से चल रही है। वहीं दूसरी तरफ धौंतरी बाजार के व्यापारियों ने रविवार को दो घंटे अपनी दुकानों को बंद कर विरोध जताया।

बाहरी राज्य से आने वाले लोगों के सत्यापन की मांग

धौंतरी बाजार के व्यापारियों ने लव जिहाद और लैंड जिहाद के विरोध में अपनी दुकानें बंद रख जुलूस निकाला और अन्य राज्यों से व्यापार और निवास के लिए आने वाले लोगों के सत्यापन की मांग की।

ये था मामला

Purola uttarkashi में बीते 26 मई को एक नाबालिग छात्रा को भगाने के आरोप में एक मुस्लिम और हिन्दू युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। घटना के बाद से ही purola में मुस्लिम समुदाय के विरुद्ध ग्रामीणों और व्यापारियों ने मोर्चा खोला हुआ था।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।