Big News : परीक्षा घोटाले के मास्टरमाइंड हाकम सिंह की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, तहसीलदार रिसीवर नियुक्त - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

परीक्षा घोटाले के मास्टरमाइंड हाकम सिंह की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, तहसीलदार रिसीवर नियुक्त

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
HAKAM SINGH

चर्चित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षा घोटाले के मास्टरमाइंड हाकम सिंह की हरिद्वार में भी संपत्ति कुर्क हो गई। सोमवार को जिलाधिकारी के आदेश पर तहसील प्रशासन ने संपत्ति को कुर्क की।

डीएम ने संपत्ति का रिसीवर तहसीलदार को नियुक्त कर दिया है। एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दर्जनों आरोपियों को सलाखों पीछे पहुंचाया है।

नकल माफिया हाकम सिंह की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

परीक्षा धांधली के मास्टरमाइंड हाकम सिंह को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था। बता दे हाकम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया था। परीक्षा घोटाले से करोड़ों रुपये की प्रदेशभर में खरीदी गई संपत्तियों को चिन्हित करते हुए कुर्क करना शुरू कर दिया था।हरिद्वार में भी रानीपुर झाल के पास एक प्लॉट, निर्माणाधीन भवन को चिन्हित किया गया।

तहसीलदार रिसीवर किया नियुक्त

हाकम ने बिल्वकेश्वर निवासी एक व्यक्ति से यह संपत्ति खरीदी थी। विवेचक एसटीएफ के इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने संपत्ति से संबंधित रिपोर्ट देहरादून डीएम को भेजी थी। जहां से कार्रवाई का हवाला देते हुए एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडेय को पत्र भेजा। इसी के आधार पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने हरिद्वार तहसीलदार को संपत्ति का रिसीवर नियुक्त किया। सोमवार को तहसीलदार रेखा आर्य ने टीम के साथ पहुंचकर संपत्ति को कुर्क कर लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार तहसीलदार ने बताया की जिलाधिकारी के आदेश पर संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है। मौके पर दो प्लॉट अलग-अलग हैं, जिन पर निर्माण कार्य चल रहा था। संपत्ति पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।