National : कितने अमीर है भारत के दूसरे लोकप्रिय CM Yogi Adityanath? जानिए उनकी संपत्ति - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कितने अमीर है भारत के दूसरे लोकप्रिय CM Yogi Adityanath? जानिए उनकी संपत्ति

Renu Upreti
2 Min Read
Property of CM Yogi Adityanath
Property of CM Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ वर्किंग स्टाइल की वजह से काफी फेमस है। हाल ही में मुख्यमंत्रियों की लोकप्रियता और स्वीकार्यता का आकलन करने के उद्देश्य से किए गए सर्वे में योगी आदित्यनाथ भारत के दूसरे सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बने हैं। इस लिस्ट में पहला नाम ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक का है। जहां नवीन पटनायक की लोकप्रियता रेटिंग 52.7 प्रतिशत है तो वहीं योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता रेटिंग 51.3 प्रतिशत है। आइये जानते हैं कितने अमीर है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ।

Property of CM Yogi Adityanath

देश के सबसे लोकप्रिय नेता योगी आदित्यनाथ के पास 1 करोड़ 54 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। चुनावी हलफनामें के मुताबिक उनके पास 1 लाख रुपये से ज्यादा नकदी है।

न जमीन है और न घर

सीएम योगी आदित्यनाथ के हलफनामे के मुताबिक सीएम योगी के पास 6 शहरों के अलग-अलग बैंकों में 11 अरकाउंट है। इनमें 1 करोड़ 13 लाख 75 हजार रुपये जमा है। उनके पास जमीन या घर नहीं है। उन्होनें नेशनल सेविंग स्कीम्स और बीमा पॉलिसियों में 37.57 लाख रुपये का निवेश किया है।

सीएम योगी के पास दो हथियार

सीएम योगी के पास दो हथियार है। इनमें एक रिवाल्वर और एक रायफल शामिल है। रिवॉल्वर की कीमत 1 लाख रुपये और रायफल की कीमत 80 हजार रुपये है। इसके अलावा उनके पास करीब 69 हजार रुपये की कीमत की ज्वेलरी भी है। इसमें 49 हजार रुपये की ईयर रिंग और 20 हजार रुपये की सोने की चैन शामिल है। इसके अलावा सीएम के पास एक मोबाइल फोन भी है, जिसकी कीमत 12 हजार रुपये है।

Share This Article