Uttarkashi : विंटर टूरिस्म को बढ़ावा : पीएम मोदी ने बाइक रैली और ट्रैकिंग अभियानों का किया फ्लैग ऑफ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विंटर टूरिस्म को बढ़ावा : पीएम मोदी ने बाइक रैली और ट्रैकिंग अभियानों का किया फ्लैग ऑफ

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
PM MODI UTTARKASHI पीएम मोदी ने निहारी हिमालय की सुंदरता, व्यू प्वाइंट से देखी बर्फ से लकदक चोटियों

राज्य में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने और गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद़्दी स्थल उत्तरकाशी के मुखवा गांव में मां गंगा के दर्शन करने आए प्रधानमंत्री मोदी ने आज हर्षिल, उत्तरकाशी में शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम के तहत 2 मोटर बाइक रैली और 2 ट्रैक रूट दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पीएम ने धार्मिक पर्यटन के साथ शीतकाल के समय उत्तराखंड में होने वाले साहसिक खेलों को भी बढ़ावा दिया. जिसके तहत उन्होंने नेलांग, जादुंग, सोनम एवं पीडीए घाटी के अद्भुत और अनछुए पर्यटन गंतव्यों के लिए साहसिक पर्यटन अभियानों को फ्लैग ऑफ किया.

पीएम ने हर्षिल से पी.डी.ए मोटर बाइक-ATV-RTV रैली के 21 सदस्यों (भारतीय सेना) के दल एवं हर्षिल-जादुंग मोटर बाइक रैली के 18 सदस्यों (उत्तराखण्ड पर्यटन) के दल को फ्लैग ऑफ किया. साथ ही उन्होंने नीलापानी-मुलिंग ला पास ट्रैक के 15 सदस्यों (आई.टी.बी.पी) के दल और जादुंग-जनकताल ट्रैक पर जा रहे 22 सदस्यों (एन.आई.एम) के दल को भी फ्लैग ऑफ किया.

मोटर बाइक -ATV-RTV रैली (हर्षिल – पी.डी.ए), मोटर बाइक रैली (हर्षिल-जादुंग) मोटर बाइक रैली नेलांग, जादुंग, सोनम एवं पी.डी.ए वैली में आयोजित की जा रही है. इन घाटियों की भौगोलिक स्थिति लद्दाख की भांति है. जिसका उद्देश्य लद्दाख वैली की तर्ज पर उत्तराखंड के हर्षिल क्षेत्र को देश का बड़ा मोटर बाइक डेस्टिनेशन बनाना है.

नीलापानी-मुलिंग ला पास ट्रैक और जादुंग-जनकताल ट्रैक रूट गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र में स्थित है और भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के अन्तर्गत सम्मिलित है.जो इनर लाइन क्षेत्र में पड़ते हैं, जहां पर आवागमन के लिए इनर लाइन परमिट की जरुरत होती है.

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में कोई “ऑफ-सीजन” नहीं होना चाहिए और पर्यटन को हर मौसम में फलना-फूलना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान में पहाड़ों में पर्यटन मौसमी है, जिसमें मार्च, अप्रैल, मई और जून के दौरान पर्यटकों की अच्छी-खासी आमद होती है. इसके बाद पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आती है, जिससे सर्दियों के दौरान अधिकांश होटल, रिसॉर्ट और होम स्टे खाली हो जाते हैं.

पीएम ने बताया कि इस असंतुलन के कारण उत्तराखंड में साल के एक बड़े हिस्से में आर्थिक ठहराव बना रहता है और पर्यावरण के लिए भी चुनौतियां पैदा होती हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सर्दियों के दौरान उत्तराखंड की यात्रा करने से देवभूमि की दिव्य आभा की सच्ची झलक मिलती है. उन्होंने कहा कि विंटर टूरिज्म में यहां, लोगों को ट्रैकिंग, स्कीइंग जैसी एक्टिविटीज का रोमांच, सचमुच में रोमांचित कर देगा.

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में धार्मिक यात्राओं के लिए सर्दियां विशेष महत्व रखती हैं, क्योंकि इस दौरान कई पवित्र स्थलों पर अनोखे अनुष्ठान किए जाते हैं. उन्होंने मुखवा गांव में होने वाले धार्मिक समारोहों को क्षेत्र की प्राचीन और महत्‍वपूर्ण परंपराओं का अभिन्न अंग बताया है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।