Dehradun : उत्तराखंड पुलिस विभाग में पुलिस उपाधीक्षक के प्रमोशन, 4 CO बने एडिशनल SP - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड पुलिस विभाग में पुलिस उपाधीक्षक के प्रमोशन, 4 CO बने एडिशनल SP

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ayodhaya ram mandir

ayodhaya ram mandirदेहरादून : उत्तराखंड पुलिस विभाग में प्रमोशन की राह ताक रहे 4 सीओ के लिए बीता दिन खुशखबरी भरा रहा। जी हां बीते दिन सोमवार को 4 सीओ को प्रमोशन हुआ। पुलिस विभाग द्वारा 4 सीओं के एडिशनल एसपी के पद से नवाजा गया। बता दें कि सचिवालय में DPC होने के बाद 4 सीओ को पदोन्नति मिली है। 4 सीओ जो एडिशनल एसपी बने उनके नाम हैं सीओ राजन सिंह, जया बलूनी, विमल आचार्य और मिथलेश कुमार। ये 4 सीओ एडिशनल एसपी बनाए गए हैं।

Share This Article