Nainital : एक्शन मोड में प्रशासन : हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर चिन्हीकरण की कार्रवाई शुरू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एक्शन मोड में प्रशासन : हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर चिन्हीकरण की कार्रवाई शुरू

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
एक्शन मोड में प्रशासन : हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर चिन्हीकरण की कार्रवाई शुरू

हल्द्वानी में जिला प्रशासन द्वारा सड़क और चौराहे चौड़ीकरण को लेकर फिर से चिन्हीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. काठगोदाम के नरीमन चौराहे से ग़ौलापुल तक सड़क के दोनों तरफ 12 मीटर अतिक्रमण चिन्नीकरण की कार्रवाई की गई है.

सड़क चौड़ीकरण को लेकर चिन्हीकरण की कार्रवाई शुरू

एसडीएम परितोष वर्मा ने मंगलवार को एनएच और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ चिन्हीकरण करते हुए लोगों को स्वयं अपना अतिक्रमण तोड़ने की अपील की.

SDM ने की खुद अतिक्रमण हटाने की अपील

एसडीएम परितोष वर्मा ने कहा कि निश्चित समय देकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जा रहा है. अगर समय रहते अतिक्रमण नहीं हटता है तो बलपूर्वक अतिक्रमण तोड़कर सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।