Rudraprayag : केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू, हक-हकूकधारियों ने गर्भगृह से निकाला छत्र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू, हक-हकूकधारियों ने गर्भगृह से निकाला छत्र

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू, हकूकधारियों ने गर्भगृह से निकाला छत्र

केदारनाथ धाम में शीतकाल के लिए मन्दिर के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. परंपराओं के अनुरूप मंदिर के गर्भगृह से हक-हकूकधारियों ने बाबा केदार का छत्र निकाला.

हक-हकूकधारियों ने गर्भगृह से निकाला छत्र

बाबा केदार के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीते शुक्रवार को परंपराओं के अनुरूप मंदिर के गर्भगृह से हक-हकूकधारियों ने भगवान केदारनाथ का छत्र निकाला. बता दें आगामी तीन नवंबर को भैयादूज के पवन पर्व पर केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे.

16 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

केदारनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 16 लाख पहुंच गई है. पंद्रह हजार से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन बाबा केदार के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें बाबा केदार के कपाट बंद होने के बाद शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊंखीमठ उत्सव डोली पहुंचेगी. जहां केदारनाथ बाबा श्रद्धालुओं को छह महीने तक दर्शन देंगे.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।