National : स्वाति मालिवाल के साथ हुई हिंसा को लेकर प्रियंका गांधी का बयान, जानें क्या कहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

स्वाति मालिवाल के साथ हुई हिंसा को लेकर प्रियंका गांधी का बयान, जानें क्या कहां

Renu Upreti
1 Min Read
Priyanka Gandhi's statement regarding the violence with Swati Maliwal
Priyanka Gandhi's statement regarding the violence with Swati Maliwal

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्वाति मालिवाल के साथ हुई हिंसा को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होनें कहा कि इसमें दो बातें हैं। पहला अगर महिलाओं के साथ कुछ गलत होता है तो हम उनके साथ खड़े हैं। मैं हमेशा महिलाओं के साथ ही खड़ी रहती हूं चाहे वो किसी भी पार्टी की क्यों न हो। दूसरा आप आपस में चर्चा करेगी। वो आपस में फैसला लेंगे। ये उन पर है। वहीं उन्होनें कहा कि अमेठी और रायबरेली दोनों ही सीटों पर हम जीत दर्ज कर रहे हैं। जनता हमारे साथ है।

वहीं प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होनें कहा कि चुनाव की शुरुआत में भाजपा अबकी बार 400 पार का नारा दोहराती थी पर अब वो ऐसा नहीं करते।

इंडिया गठबंधन के पीएम चेहरे पर क्या कहा?

वहीं इंडिया गठबंधन के पीएम चेहरे पर प्रियंका गांधी ने कहा कि जब मौका आएगा तो इसका भी फैसला हो जाएगा। ये चुनाव महंगाई, बेरोजगारी, मध्यम वर्ग की दिक्कतों और किसानों के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है। भाजपा के नेताओं को इन मुद्दों पर बात करनी चाहिए।

Share This Article