National : राम का दिया संदेश, चुनाव आयोग के सामने रखी मांगे बताई, जानें इंडिया गठबंधन की रैली में क्या बोली प्रियंका गांधी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राम का दिया संदेश, चुनाव आयोग के सामने रखी मांगे बताई, जानें इंडिया गठबंधन की रैली में क्या बोली प्रियंका गांधी

Renu Upreti
3 Min Read
Priyanka Gandhi's statement at the India Alliance rally
Priyanka Gandhi's statement at the India Alliance rally

दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आज एक मेगा रैली की है। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि चुनाव आयोग को सबको समान अवसर देना चाहिए। ईडी और इनकम टैक्स की बलपूर्वक कार्रवाई को चुनाव आयोग को रोकना चाहिए। इसी के साथ उन्होनें सीएम केजरीवाल और हेमंत सोरेन की रिहाई करने की भी बात कही। प्रियंका ने कहा सत्ता सदैव नहीं रहती, सत्ता आती है और जाती है तब अहंकार टूटता है।

रावण के पास सब था राम के पास सत्य था

इसी के साथ रामलीला मैदान में प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि बीजेपी भ्रम में फंसी है। मैं उन्हें एक हजार साल पुरानी कहानी और उसका संदेश याद दिलाना चाहती हूं। जब भगवान राम सत्य के लिए युद्ध कर रहे थे तो उनके पास न तो शक्ति थी और न ही संसाधन, यहां तक कि उनके पास रथ भी नहीं था। रावण के पास रथ, साधन, सेना और सोना था। भगवान राम में सत्य, आशा, विश्वास, धैर्य और साहस था। रामलीला मैदान में प्रियंका ने कहा, दिल्ली वाले जानते गैं कि यह सुप्रसिद्ध मैदान है यहं मैं बचपन से आती हूं। तब रावण दहन देखने आती थी। आज जो सत्ता में है वो अपने आपको राम भक्त कहते हैं। मुझे लगता है कि वे कर्मकांड में उलझ गए हैं, वो दिखावे में उलझ गए हैं। इसलिए बताना चाहती हूं इस गाथा के बारे में….भगवान राम जब लड़े तो उनके पास संसाधन नहीं थे, रथ भी नहीं था, रावण पास सब था लेकिन भगवान राम के पास सत्य था।

चुनाव आयोग के सामने रखी यह मांगे

वहीं कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा, प्रधानमंत्री जी को बताना चाहती हूं कि सत्ता सदा नहीं रहती। भगवान राम का यही संदेश था। इतना ही नहीं प्रियंका ने ये भी बताया कि इंडिया गठबंधन ने चुनाव आयोग के सामने अपनी मांगे रखी हैं। ये मांगे इस प्रकार हैं।

  • भारत के चुनाव आयोग को चुनाव में समान अधिकार सुनिश्चित करना चाहिए।
  • चुनाव आयोग को एजेंसियों की कार्रवाई रोकनी चाहिए।
  • अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को रिहा करना चाहिए।
  • चुनावी बॉन्ड की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक SIT बनाकर जांच हो।
Share This Article