National : रामपुर जाते हुए प्रियंका गांधी का काफिला हादसे का शिकार, आपस में टकराईं गाड़ियां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रामपुर जाते हुए प्रियंका गांधी का काफिला हादसे का शिकार, आपस में टकराईं गाड़ियां

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
kisan andolan

गुरुवार सुबह कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता बाल बाल बचे। जी हां बता दें कि गुरुवार को प्रियंका वाड्रा अपने काफिले के साथ उत्तर प्रदेश के रामपुर के लिए निकलीं थी जहां अचानक एक कार के ब्रेक लगाने पर कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में कोई हताहत होने की खबर नही हैं और साथ ही प्रियंका वाड्रा की कार को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।

बता दें कि 26 जनवरी में दिल्ली लाल किले में किसान आंदोलन के दौरान रामपुर के किसान नवनीत की मौत हो गई थी। वहीं आज गुरुवार को मृतक किसान नवनीत के परिवार वालों से मिलने प्रियंका वाड्रा अपने काफिले साथ उनके घरके लिए निकलीं थीं लेकिन दिल्ली से रामपुर जाते वक्त प्रियंका गांधी का काफिला हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के मुताबिक, रामपुर जाते वक्त रास्ते में प्रियंका के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं. हालांकि, गनीमत की बात है कि किसी को भी चोट नहीं पहुंची और हर कोई सुरक्षित रहा.आपको बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार सुबह ही दिल्ली से रामपुर के लिए रवाना हुई थीं. उनके साथ दिल्ली और यूपी कांग्रेस के नेता भी.

Share This Article