Entertainment : Siddharth Chopra Wedding: शादी के बंधन में बंधे प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, देखें शादी की पहली तस्वीरें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Siddharth Chopra Wedding: शादी के बंधन में बंधे प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, देखें शादी की पहली तस्वीरें

Uma Kothari
2 Min Read
Priyanka-Chopra-Brother-Siddharth-Chopra-Wedding

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं। बीते दिन यानी 7 फरवरी को सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय के साथ शादी(Siddharth Chopra Wedding) कर ली है। ऐसे में शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की हुई शादी (Siddharth Chopra Wedding)

शादी में जहां सिद्धार्थ चोपड़ा ऑफ व्हाइट शेरवानी के साथ सिर पर पगड़ी और एक शॉल कैरी करते नजर आए। तो वहीं उनकी दुल्हनिया नीलम उपाध्याय ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक में काफी खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने मरून कलर का हेवी लहंग वीयर कर रखा था। दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Neelam Upadhyay

परीणीति चोपड़ा ने दूल्हा-दुल्हन की वीडियो की शेयर

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ चोपड़ा की दुल्हनिया नीलम उपाध्याय ने हाथों में लाल चूड़ा, कलीरे, माथे पर मांग टीका आदि मैचिंग जूलरी के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया। परिणीति चोपड़ा भी अपने कजन सिद्धार्थ की शादी में पति राधव चड्डा के साथ आई हुई थी। परीणीति ने इंस्टाग्राम पर कपल के वरमाला की वीडियो भी साझा की है।

शादी में ये खास मेहमान हुए शामिल

इस ग्रैड वेडिंग में कई खास मेहमान शामिल हुए। जिसमें एक्ट्रेस परीणीति चोपड़ा, आम आदमी पार्टी के नेता राधव चड्ढा, मनारा चोपड़ा और दिग्गज एक्ट्रेस रेखा शामिल है। इसके अलावा नीता अंबानी बहू श्लोका के साथ शादी में शामिल हुई।

Share This Article