Entertainment : Priyanka Chopra: इस कारण इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा था काम, डिप्रेशन में चली गई थी प्रियंका - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Priyanka Chopra: इस कारण इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा था काम, डिप्रेशन में चली गई थी प्रियंका

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
priyanka chopra

ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है। हाल ही में उनकी हॉलीवुड सीरीज ‘सिटाडेल’ अमेजन प्राइम पर रिलीज़ हुई थी। जिसके लिए अभिनेत्री की जमकर तारीफ हो रही है। सीरीज के प्रमोशन के लिए अभिनेत्री ने कई सारे इंटरव्यू दिए। एक इंटरव्यू में उन्होंने इंडस्ट्री में काम ना मिलने के ऊपर भी बात की। 

नाक की करनी पड़ी थी सर्जरी

इंटरव्यू  के दौरान प्रियंका ने कहा की एक सर्जरी की वजह से उन्हें तीन फिल्मों से निकाल दिया गया था। जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में चली गई थी। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की उनकी नाक में कुछ दिक्कत हो रही थी। डॉक्टर को दिखाने पर पता चला की अंदर टिश्यू बढ़ गए थे। टिश्यू बढ़ने के कारण नाक की सर्जरी करानी पड़ी।

priyanka chopra

फिल्मों से कर दिया था बाहर

आगे एक्ट्रेस ने कहा सर्जरी के दौरान कुछ गड़बड़ी हुई और नाक की शेप ख़राब हो गई। उन्होंने बताया की उनका चेहरा नाक की वजह से पूरा चेंज हो गया। जिसकी वजह से वो तीन बड़ी फिल्मों से बाहर हो गई। उन्हें लगा की उनका फ़िल्मी करियर ख़त्म हो गया। 

पिता अशोक ने डिप्रेशन से लड़ने मे की मदद

फिल्मों से बाहर होने की वजह से अभिनेत्री काफी परेशान थी। वो डिप्रेशन में चली गई। प्रियंका ने बताया की इस दौर से निकलने में उनके पिता अशोक चोपड़ा ने काफी सहायता की। अभिनेत्री ने कहा ‘मेरा चेहरा बदल गया जिसकी वजह से मैं डिप्रेशन में चली गई। मैं तीन बड़ी फिल्मों से बाहर हो गई थी। मैं बहुत डरी हुई थी लेकिन मेरे पिता ने कहा मैं रहूंगा तुम्हारे साथ।’ 

इस डायरेक्टर को दिया सक्सेस का क्रेडिट

इसके अलावा प्रियंका ने अपनी सक्सेस का क्रेडिट बॉलीवुड डायरेक्टर अनिल शर्मा को दिया। उन्होंने कहा की वो फिल्म में लीड रोल में थी। लेकिन बाद में उन्हें सपोर्टिंग रोल दे दिया गया। उन्होंने डायरेक्टर की तारीफ करते हुए कहा की अनिल शर्मा बहुत अच्छे है। अभिनेत्री ने बताया की जब पूरी दुनिया उनका साथ नहीं दे रही थी तब अनिल उनके साथ थे।

अनिल ने अभिनेत्री से कहा था की रोल छोटा सा है। लेकिन तुम अपनी जी जान लगा देना। प्रियंका ने बताया की उन्होंने डायरेक्टर की बात मानी और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।

बता दें की प्रियंका की 28 अप्रैल को सिटाडेल वेब सीरीज रिलीज़ हुई थी। इसके बाद हल ही में प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म लव अगेन का ट्रेलर रिलीज़  हुआ था। जो की 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

Share This Article