Nainital : कैंची धाम स्थापना दिवस कल : हल्द्वानी से शटल सेवा शुरू, निजी वाहन प्रतिबंधित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कैंची धाम स्थापना दिवस कल : हल्द्वानी से शटल सेवा शुरू, निजी वाहन प्रतिबंधित

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
kainchi dham foundation day

विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम (kainchi dham) में इस बार 15 जून यानी रविवार को स्थापना दिवस (foundation day) के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. भीड़ की संभावनाओं और ट्रैफिक दबाव को देखते हुए प्रशासन ने हल्द्वानी से शटल सेवा शुरू कर दी है.

हल्द्वानी से शटल सेवा शुरू

शनिवार को ही हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन और रेलवे स्टेशन से 90 से अधिक बसों में श्रद्धालुओं को कैंची धाम रवाना किया गया. सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर दोपहिया और निजी वाहनों का प्रवेश कैंची धाम के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. केवल शटल बसों के जरिये ही श्रद्धालु बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन को जा सकेंगे.

श्रद्धालुओं में उत्साह

जिला प्रशासन ने बताया कि 100 से अधिक बसें सेवा में लगाई गई हैं, और श्रद्धालुओं को लगातार भेजा जा रहा है. आज से ही यह सेवा चालू कर दी गई है. इस बीच बाबा के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. नीम करोली महाराज (Neem Karoli Maharaj) की कृपा पाने के लिए देशभर से भक्त कैंची धाम (kainchi dham) की ओर रुख कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : How to reach kainchi dham: नीम करोली बाबा के कैंची धाम आश्रम कैसे पहुंचे? प्रवेश शुल्क से लेकर आने का बेस्ट समय, जानें सबकुछ

शटल सेवा पार्किंग

  • नैनीबेंण्ड-2 नैनीताल रोड भवाली व सैनिटोरियम पार्किंग भवाली
  • पेट्रोल पम्प भवाली
  • ब्लॉक पार्किंग भीमताल
  • खैरना
  • डॉट चौराहा नैनीताल
  • प्रस्तावित ISBT पार्किंग, गौलापार हल्द्वानी
  • रोडवेज/केमू स्टेशन हल्द्वानी
  • रेलवे स्टेशन काठगोदाम

चौपहिया वाहन पार्किंग

  • पनीराम ढाबा कैंची धाम से 1.5 किमी अल्मोडा मार्ग की ओर
  • भवाली चौराहे के पास पुराना रोडवेज स्टेशन पार्किंग
  • नैनीबैंड-2 नैनीताल रोड
  • सैनेटोरियम भवाली, अर्द्धनिर्मित रातीघाट मार्ग
  • फरसौली परिवहन निगम पार्किंग
  • रामलीला मैदान भवाली
  • विकास भवन भीमताल पार्किंग

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।